मेहनत और लगन का नहीं छोड़ा साथ, अपने दम पर ऐसे हासिल की सेमी-गवर्नमेंट कंपनी में नौकरी

मेहनत और लगन का हाथ नहीं छोड़ो, तो सक्सेस भी साथ नहीं छोड़ती है। बस इसी बात को ध्यान रखना चाहिए और मेरी तरह सपनों को पूरा कर सकते हैं। 
career journey

मेहनत सीढ़ियों की तरह होती है और भाग्य लिफ्ट की तरह होता है। लिफ्ट तो किसी भी समय बंद हो सकती है, लेकिन सीढ़ियां हमेशा ऊंचाई की तरफ ले जाती है। यही वजह है कि सपनों को पूरा करने के लिए किस्मत के भरोसे नहीं बैठना चाहिए और मेहनत, ईमानदारी के साथ अपना काम करते रहना चाहिए।

जी हां, मेहनत और लगन के साथ ही मैंने सेमी गवर्नमेंट कंपनी में नौकरी हासिल की है। एक स्टेबल नौकरी का सपना हम सभी देखते हैं, जहां अच्छी सैलरी के साथ हर दिन कुछ नया सीखने का मौका मिले और हम एक इंसान के तौर पर भी विकास कर सकें। ऐसी स्टेबल नौकरी के लिए हम सालों पढ़ाई और स्ट्रगल करते हैं। मेरा भी यही सपना था कि एक अच्छी जगह नौकरी करूं।

बचपन से थी फैमिली को गर्व महसूस कराने की इच्छा

women inspiration

स्कूल के टॉपर्स की लिस्ट में मेरा नाम नहीं होता था, मैं बचपन से ही एक एवरेज स्टूडेंट रही हूं। लेकिन, बचपन से ही ऐसा सोचती थी कि कुछ ऐसा करूं, जिससे मेरी फैमिली गर्व महसूस कर पाए। अपनी सोच या यूं कहूं कि सपनों को पूरा करने के लिए बहुत कम उम्र में ही नौकरी करनी शुरू कर दी थी। यह मेरा मेरे सपनों की तरफ पहला कदम था।

इसे भी पढ़ें: पिता ने आखिरी सांस तक सिखाया जिंदगी जीने का जज्बा, कुछ ऐसी थी मेरी और पापा की बॉन्डिंग

अक्सर लोग ग्रेजुएशन के बाद नौकरी या बिजनेस करते हैं, लेकिन मैंने 12वीं के बाद ही काम करना शुरू कर दिया था। पहली नौकरी में ही मैंने सीख लिया था कि बिना मेहनत के किसी मुकाम पर नहीं पहुंचा जा सकता है।

सपनों को पूरा करने की जर्नी के दौरान कई उतार-चढ़ाव भी आए, लेकिन मैंने कभी हिम्मत नहीं हारी। ग्रेजुएशन पूरा करने के साथ-साथ ही मैंने फैसला कर लिया कि मुझे किस सेक्टर में अपना करियर बनाना है। मैंने टूर एंड ट्रैवल सेक्टर में अपना करियर बनाया और काम के साथ ईमानदारी रखते हुए हर बारीकी को सीखा। इसी ईमानदारी और मेहनत की वजह से आज मैंने एक नामी सेमी-गवर्नमेंट में नौकरी हासिल की है।

अगर आप मेरी कहानी पढ़ रहे हैं, तो आपको शायद दिलचस्पी होगी कि आखिर मैंने कैसे सेमी गवर्नमेंट कंपनी में नौकरी हासिल की है। अगर आपको यह दिलचस्पी तो बता दूं कि किसी भी जगह नौकरी पाने के लिए सिर्फ एक्सपीरियंस काफी नहीं होता है, इसके लिए कुछ टिप्स का भी ध्यान रखने की जरूरत होती है, जो आपको रेस्ट ऑफ द बेस्ट बनाने में मदद करते हैं।

इन टिप्स से मिल सकती है मदद

tips to keep in mind before job interview

कंपनी के बारे में रिसर्च करें: किसी भी कंपनी में इंटरव्यू देने जाने से पहले उसके बारे में अच्छी तरह से रिसर्च कर लें। कंपनी की हिस्ट्री से लेकर उनके कल्चर के बारे में जानना आपके इंटरव्यू को अलग बनाने में मदद कर सकता है।

इसे भी पढ़ें: 7 साल की उम्र में मिला तिरस्कार! फिर भी नहीं मानी हार.. अपने ही हाथों पर शुरू कर दी मेहंदी की प्रैक्टिस, आज होम टाउन में है मेरा नाम

कॉन्फिडेंट ड्रेस करें: इंटरव्यू में आपका कॉन्फिडेंस बढ़ाने में ड्रेस मदद कर सकती है। ऐसे में इंटरव्यू के लिए जाते समय ऐसे कपड़े पहनें, जिनमें आप कंफर्टेबल रहें। क्योंकि, कंफर्टेबल रहने से ही कॉन्फिडेंस आता है।

बॉडी लैंग्वेज करती है मैटर: इंटरव्यू के दौरान आपका कॉन्फिडेंस और बॉडी लैंग्वेज भी खूब मैटर करता है। इसलिए इंटरव्यू में जाने से पहले किस तरह से कमरे में एंटर करना है और इंटरव्यू लेने वाले से हाथ मिलाकर मिलना है या नहीं, इन सब बातों पर जरूर ध्यान दें।

इंटरव्यू के दौरान सामने वाले शख्स के साथ आई कॉन्टेक्ट भी खूब जरूरी होता है। ऐसे में सवाल का जवाब देते समय इधर-उधर या ऊपर-नीचे न देखें, सिर्फ इंटरव्यू लेने वाले के चेहरे पर नजर रखें।

सवाल का जवाब: इंटरव्यू में किसी मुद्दे की कहानी बनाने की जरूरत नहीं है। केवल सवाल का ही जवाब दें और अगर आपको कोई चीज नहीं आती है, तो उस पर सच बोलें। झूठ बोलने से आप बाद में फंस सकते हैं।

इन टिप्स के साथ इतना ही कहूंगी कि हमेशा अपनी मेहनत पर विश्वास रखें। क्योंकि, मन में कुछ करने की चाहत और जुनून से ही सपनों को पूरा किया जा सकता है। अगर आपने भी कुछ पाने के लिए ठान लिया है, तो मेहनत और लगन का साथ न छोड़ें।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Shivani Khokhar

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP