Short Movies on Youtube: इन 7 शॉर्ट फिल्मों को देखकर आ जाएगा मजा, टाइम भी नहीं लगेगा ज्यादा

क्या आप ओटीटी पर फिल्में और लंबी वेब सीरीज देखकर बोर हो गई हैं? तो यहां हम ऐसी 7 शॉर्ट फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें लाइफ में एक बार जरूर देखना चाहिए। इतना ही नहीं, इन फिल्मों की कहानी देखकर मजा तो आएगा ही और टाइम भी ज्यादा नहीं लगेगा।  
short films on youtube

भागती-दौड़ती जिंदगी के बीच तीन घंटे की फिल्म और कई एपिसोड वाली वेब सीरीज देखने का टाइम बहुत कम ही लोगों को मिल पाता है। अगर आप भी ऐसे ही लोगों के बीच आते हैं जिन्हें तीन घंटे की फिल्म एक बार में देखने का टाइम नहीं मिलता है, तो आज हम ऐसी शॉर्ट फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जिनकी कहानी सस्पेंस, थ्रिलर और जबरदस्त ड्रामा से भरपूर है। यहां हम जिन शॉर्ट फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं उन्हें आप ऑफिस से आते-जाते या मेट्रो में ट्रैवल करते समय भी देख सकती हैं।

कमाल की बात यह है कि इन फिल्मों को देखने के लिए आपको अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत भी नहीं होगी। क्योंकि, यह शॉर्ट फिल्में यूट्यूब पर मौजूद हैं। आइए, यहां देखते हैं कमाल की कहानियों वाली शॉर्ट 7 फिल्मों की लिस्ट।

यूट्यूब पर देखें 7 शॉर्ट फिल्में

नं. नाम प्लेटफॉर्म
1. अहल्या यूट्यूब
2. आउच यूट्यूब
3. द प्रोमिस यूट्यूब
4. अनुकुल यूट्यूब
5. मैन वुमेन मैन वुमेन यूट्यूब
6. द बायपास यूट्यूब
7. लिटिल टेरररिस्ट यूट्यूब

अहल्या

Ahalya Film on OTT

यह एक 14 मिनट की शॉर्ट थ्रिलर फिल्म है, जिसमें कमाल के ट्विस्ट देखने को मिलते हैं। अहालया शॉर्ट फिल्म में राधिका आप्टे ने लीड रोल निभाया है। फिल्म की कहानी में एक नामी एक्ट्रेस और पुलिस ऑफिसर के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में ट्विस्ट तब आता है जब राज खुलता है कि नामी आर्टिस्ट यानी राधिका आप्टे, पुलिस ऑफिसर की पत्नी है। सुजोय घोष के डायरेक्शन में बनी जबरदस्त थ्रिलर फिल्म को यूट्यूब पर देखा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: 'V1' से लेकर 'मंकी बैग' तक, सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर ये 6 फिल्में खोलकर रख देंगी दिमाग...यूट्यूब पर हैं मौजूद

आउच

डॉर्क कॉमेडी फिल्म आउच सिर्फ 14 मिनट की है। इस शॉर्ट फिल्म में मनोज बाजपयी ने लीड रोल निभाया है। आउच की कहानी एक ऐसे पति की है, जो पत्नी से छिपाकर तीन साल से सीक्रेट रिलेशनशिप में है। लेकिन, कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब मनोज बाजपयी का किरदार अपनी गर्लफ्रेंड से होटल रूम में रिश्ता खत्म करने के लिए मिलता है। कमाल की कहानी फिल्म यूट्यूब पर देखी जा सकती है।

द प्रोमिस

इस फिल्म में इमोशन्स और ड्रामा का मिक्सचर देखने को मिलता है। द प्रोमिस शॉर्ट फिल्म में जिम सरभ और प्रियामणि ने लीड रोल निभाया है। दोनों एक्टर्स कॉलेज टाइम से प्रेमी होते हैं लेकिन किसी वजह से अलग होते हैं। दोनों ने एक दूसरे से वादा किया होता है कि 20 साल बाद वह उसी बार टेबल पर मिलेंगे जहां उन्हें पहली बार प्यार हुआ था। 2024 में रिलीज हुई जबरदस्त इमोशन्स वाली शॉर्ट फिल्म यूट्यूब पर मौजूद है।

अनुकुल

यह एक साई-फाई ड्रामा फिल्म है, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ वैल्यूज की बात भी की गई है। यह शॉर्ट फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई थी। अनुकुल में एक्टर सौरभ शुक्ला भी लीड रोल में दिखाई दिए हैं, जो एक स्कूल टीचर हैं और वह अनुकुल नाम का रोबोट घर लेकर आते हैं। लेकिन, कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब टीचर के भाई का रोबोट के प्रति झुकाव हो जाता है। इस छोटी-सी फिल्म में कई इमोशन्स का मिक्सचर देखने को मिलता है।

मैन वुमेन मैन वुमेन

ड्रामा, कॉमेडी और लव इमोशन्स के तड़के वाली इस शॉर्ट फिल्म में सबा आजाद और विवान शाह ने लीड रोल निभाया है। फिल्म की कहानी ऐसे नौजवान कपल पर बेस्ड है, जिन्हें पता लगता है कि उनके विधवा पैरेंट्स एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। जैसे ही कपल को यह पता लगता है, उनकी लव लाइफ हिल जाती है। कहानी में आगे क्या होता है यह आप शॉर्ट फिल्म मैन वुमेन मैन वुमेन में देख सकते हैं।

लिटिल टेरररिस्ट

little terrorist film on ott

ऑस्कर नॉमिनेटेड शॉर्ट फिल्म लिटिल टेरररिस्ट की कहानी एक 10 साल के पाकिस्तानी बच्चे पर बेस्ड है। जो अपनी गेंद का पीछा करते-करते भारत का बॉर्डर क्रॉस कर लेता है। यह फिल्म हिंदी और ऊर्दू में बचपन और बच्चे की कहानी दिखाती है। इस फिल्म को 150 से ज्यादा फिल्म फेस्टिवल्स में अवार्ड मिल चुका है।

इसे भी पढ़ें: 'काली किताब' से लेकर 'रोमियो' तक, फ्री में इस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं अंडररेटेड फिल्में

द बायपास

इस शॉर्ट फिल्म में दिग्गज एक्टर इरफान खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने लीड रोल निभाया है। द बायपास महज 17 मिनट की फिल्म है, जिसकी कहानी बायपास पर लूटने वालों पर बेस्ड है।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: IMDB

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP