Latest OTT releases (May 26-June 1): ओटीटी के दीवानों का फेवरेट वक्त आ चुका है। अगर इस हफ्ते की वॉच लिस्ट में कुछ नया और मजेदार शामिल करने के बारे में सोच रहे हैं, तो अब आपका सब्र खत्म हुआ। इस पूरे हफ्ते कई शानदार और बड़ी फिल्में-सीरीज ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाली हैं। इस हफ्ते पंकज त्रिपाठी 'क्रिमिनल जस्टिस' के सीजन 4 लेकर आने वाले हैं। वहीं, पॉपुलर सीरीज हिट 3 भी इस हफ्ते दस्तक देगी। अगर आप भी नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, जियोहॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नई ओटीटी रिलीज लिस्ट देखने का इंतजार कर रहे हैं, तो आइए देखें, इस हफ्ते (26 मई से 1 जून 2025) कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं?
Movie/Web Series |
Streaming Platform |
Release Date |
क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 | जियो हॉटस्टार |
29 मई 2025 |
हिट: द थर्ड केस | नेटफ्लिक्स | 29 मई 2025 |
कनखजूरा | सोनीलिव |
30 मई 2025 |
गुड बॉय | प्राइम वीडियो |
31 मई 2025 |
कैप्टन अमेरिका ब्रेव न्यू वर्ल्ड | जियो हॉटस्टार |
28 मई 2025 |
क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 (Criminal Justice: A Family Matter)
पंकज त्रिपाठी इस दिलचस्प ड्रामा के चौथे सीजन में कोर्ट रूम में वापसी करने वाले हैं। इस सीजन में भी कई रहस्यों की परतें खुलती नजर आएंगी। इस कहानी में हर मोड़ पर एक सस्पेंस होगा।
यह तेलुगु फिल्म विशाखापत्तनम के एक एचआईटी अधिकारी पर बेस्ड है। इसके अब तक 2 सीजन काफी हिट साबित हो चुके हैं। एचआईटी अधिकारी को हत्याओं के मामले की जांच के लिए जम्मू और कश्मीर भेजा जाता है। हिट 3 में नानी, श्रीनिधि शेट्टी, सूर्या श्रीनिवास, अदिवी सेश, विश्वक सेन और आदिल पाला मुख्य भूमिका में हैं।
यह विडियो भी देखें
इस कहानी में एक ऐसे इंसान को दिखाया गया है, जो हत्या के मामले में जेल की सजा काट चुका है। उसे जल्दी ही जेल से रिहाई मिल जाती है। जेल से बाहर आते ही उसकी पूरी दुनिया ही बदल जाती है। इस शो में मोहित रैना, रोशन मैथ्यू, सारा जेन डायस और त्रिनेत्र हलधर गुम्माराजू अहम भूमिका में हैं।
अगर आप भी कोरियन ड्रामा देखना पसंद करते हैं, तो आपको गुड बॉय देखनी चाहिए। यह पूर्व ओलंपिक पदक विजेताओं की कहानी पर आधारित है। इस शानदार सीरीज में पार्क बोगम, किम सोह्युन, ओह जुंगसे, ली सांगयी, हीओ सुंगटे और ताए वोनसोक ने एक साथ काम किया है।
अमेरिकी फिल्म कैप्टन अमेरिका ब्रेव न्यू वर्ल्ड, सैम विल्सन पर केंद्रित है। इस फिल्म में शिरा हास, एंथनी मैकी, हैरिसन फोर्ड, डैनी रामिरेज और सेथ रोलिंस ने अहम भूमिका निभाई है।
यह भी देखें- Kesari 2 OTT Release Date: अक्षय कुमार की केसरी 2 ओटीटी पर देने वाली है दस्तक, जानें कब और कहां होगी स्ट्रीम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Her Zindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।