फॉरेन ट्रिप पर जाने के दौरान इन चीजों को रखेंगी याद तो यादगार रहेगा सफर

अगर आप किसी फॉरेन ट्रिप पर जा रही हैं तो इन कुछ बातों को ध्यान में रख लें। इन टिप्स से आपका फॉरेन ट्रिप यादगार बन जाएगा और आपको किसी तरह की परेशानी भी नहीं होगी।
Gayatree Verma

अगर आपके पैसे जमा हो गए हैं और आपने फॉरेन ट्रिप पर जाने के लिए बैग पैक कर लिया है तो इन कुछ बातों को भी अपने दिमाग में पैक कर लीजिए। इन टिप्स से आपका फॉरेन ट्रिप यादगार बन जाएगा और आप बेवजह की परेशानियों से बच जाएंगी। दरअसल फॉरेन में कुछ ऐसे देश हैं जहां के कुछ अपने नियम हैं। कई बार इन नियमों को इंडियन फॉलो नहीं करते हैं और परेशानी में फंस जाते हैं। 

आज हम इन्हीं नियमों के बारे में बात करेंगे जिसे ध्यान में रखने से आप अपने आगामी फॉरेन की ट्रिप में बेवजह की परेशानियों से बच जाएं और ट्रिप को शानदार बना सकेंगे। 

1 फ्रांस- ना करें पैसों पर बात

हर किसी को फैशन की राजधानी उर्फ फ्रांस घूमने का शौक होता है। इसलिए अपनी फॉरेन ट्रिप में हर कोई सबसे पहले फ्रांस को ही शामिल करते हैं। तो अगर आप भी फ्रांस जाने वाली हैं तो वहां किसी से भी पैसों पर बात ना करें। दरअसल वहां पर पैसों के लेनदेन के बारे में बात करना ठीक नहीं समझा जाता है। इसलिए वहां पर पैसों के बारे में बात करते समय थोड़ा ध्यान दें।

Read More: जानिए कहां घूमना पसंद करती हैं Bollywood की top heroines

2 जापान- मना है टिप देना

अगर आप जापान घूमने जा रही हैं तो वहां किसी भी रेस्टोरेंट या होटल में खाने के बाद वेटर को टिप ना दें। हमारे देश में वेटर को टिप देना भले ही सही और अच्छा माना जाता है लेकिन जापान में वेटर को टिप देना पूरी तरह प्रतिबंधित है।

Read More: टीवी एक्ट्रेस सरगुन मेहता की ये फोटो आपको दिखाएंगी परियों का शहर

3 नार्वे- अकेले जाएं चर्च

अगर आप दुनिया के सबसे खुशहाल देश में जाने वाली हैं तो वहां के चर्च में घूमने जाने के दौरान इसकी चर्चा ना करें। मतलब कि नार्वे में अगर आपका चर्च जाने का मन है तो फिर वहां पर आप किसी दूसरे व्यक्ति से चर्च जाने के लिए ना पूछें। यानी नॉर्वे में किसी से यह न कहे कि आप मेरे साथ चर्च चलेंगे।

Read More: दुनिया के बेस्ट वेजिटेरियन रेस्टोरेंट्स में क्या है खास ?

4 जर्मनी- रात में ना दें जन्मदिन की बधाईयां

अगर आप घूमने के लिए जर्मनी जाने वाली हैं तो वहां किसी को भी जन्मदिन की बधाईयां रात को ना दें। जिस तरह से हमारे यहां रात 12 बजे के बाद ही बधाईयां देना शुरू हो जाती हैं, जर्मनी में ऐसा रिवाज नहीं है। जर्मनी में सूरज निकलने से पहले जन्मदिन की बधाईयां देना अशुभ माना जाता है। जर्मनी में देर रात तक भी जन्मदिन की मुबारकबाद नहीं दी जाती है। यानी आप वहां बर्थडे गर्ल या ब्वॉय को दिन में विश कर सकती हैं।

5 यूक्रेन- ना दें फूल

अपने देश में किसी से भी मिलने पर यहां किसी के जाने पर फूल देकर अपनी खुशियां और प्यार को जाहिर किया जाता है। लेकिन यूक्रेन में ऐसा नहीं है। यहां किसी को फूल देना ठीक नहीं समझा जाता है इसलिए वहां किसी को फूल देने के बारे में ना ही सोचेंगी तो अच्छा होगा।

6 आयरलैंड- गलत आयरिश ना बोलें

इस देश से हमें सीख लेनी चाहिए। हमारे देश में भले ही गलत हिंदी बोलने वाले(जो कि अच्छी इंग्लिश बोलता है) को अच्छी और एजुकेडेट नजर से देखा जाता है लेकिन आयरलैंड में ऐसा नहीं है। इसलिए वहां गलत आयरिश भाषा ना बोलें। में अगर आप वहां के आयरिश भाषा को सीखने की कोशिश कर रहे हैं तो जब तक आप उसे अच्छी तरह से सीख ना जाएं तब तक उसका इस्तेमाल आयरलैंड में ना करें। 

7 मेक्सिको- मजाक को ना लें गंभीरता से

अगर आप मेक्सिको जा रही हैं तो वहां यात्रा करते समय किसी लोकल जगह पर किसी भी तरह के मजाक को गंभीरता से ना लें और ना ही अपमानित महसूस करें। वहां पर नॉर्मली लोग एक-दूसरे से मजाक करते हैं और अपमानित महसूस करने वाले को सही नहीं समझा जाता है।

तो इन बातों का रखें ध्यान और अपनी फॉरेन ट्रिप को बनाएं यादगार। 

फॉरेन ट्रिप इंटरनेशनल ट्रिप यादगार सफर जापान Foreign trip International trip