अगर आपके पैसे जमा हो गए हैं और आपने फॉरेन ट्रिप पर जाने के लिए बैग पैक कर लिया है तो इन कुछ बातों को भी अपने दिमाग में पैक कर लीजिए। इन टिप्स से आपका फॉरेन ट्रिप यादगार बन जाएगा और आप बेवजह की परेशानियों से बच जाएंगी। दरअसल फॉरेन में कुछ ऐसे देश हैं जहां के कुछ अपने नियम हैं। कई बार इन नियमों को इंडियन फॉलो नहीं करते हैं और परेशानी में फंस जाते हैं।
आज हम इन्हीं नियमों के बारे में बात करेंगे जिसे ध्यान में रखने से आप अपने आगामी फॉरेन की ट्रिप में बेवजह की परेशानियों से बच जाएं और ट्रिप को शानदार बना सकेंगे।