Netflix पर रिलीज़ हुई वुमन सेंट्रिक मूवी

Netflix पर वुमन सेंट्रिक मूवी डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे रिलीज़ हो गई है। इस मूवी का रिव्‍यू जानने के लिए इस वीडियो को जरूर देखें। 

Pooja Sinha

वुमन सेंट्रिक मूवीज की बात करें तो नेटफ्लिक्स में फिल्म 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' रिलीज हो गई है जिसमें भूमि पेडणेकर और कोंकणा सेन शर्मा लीड रोल में हैं। 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' के बाद अलंकृता श्रीवास्तव 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' लेकर आई हैं। लिपस्टिक अंडर माय बुर्का के ज़रिए अलंकृता ने महिला सशक्तिकरण का एक मजबूत संदेश दिया था। डॉली किट्टी ऐसे ही संदेशों का विस्तारीकरण है, लेकिन कहानी कहने का अंदाज इस बार काफी हल्‍का है। आइए इस वीडियो के माध्‍यम से इस मूवी के बारे में विस्‍तार से जानते हैं। 

Disclaimer