herzindagi
lappu sa sachin dialogue is viral

'लप्पू सा सचिन है... वो झींगुर सा लड़का', कौन हैं वो महिला जिनके बयान ने मचाई धूम

Why 'Lappu Sa Sachin' is Trending: सोशल मीडिया पर इन दिनों सीमा हैदर और सचिन से जुड़ा एक बयान छाया हुआ है। चलिए जानते हैं 'लप्पू सा सचिन है... वो झींगुर सा लड़का'&nbsp; इस बयान के पीछे की पूरी कहानी।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-08-09, 13:04 IST

Why 'Lappu Sa Sachin' is Trending:  सोशल मीडिया पर लोग जैसे ही कुछ अलग देखते हैं, वो तुरंत वायरल हो जाता है। पाकिस्तान से अपने प्यार के लिए भारत आई सीमा हैदर और सचिन के बारे में एक महीला ने भी कुछ ऐसा कहा कि वो बयान देखते ही देखते वायरल हो गया। बता दें कि सीमा को पब्जी खेलते-खेलते भारत के सचिन से प्यार हो गया था। वो नेपाल के रास्ते भारत आई हैं।  

'लप्पू सा सचिन है... वो झींगुर सा लड़का' 

  • दरअसल के इंटरव्यू के दौरान सचिन की पड़ोसन से मीडिया ने सवाल किया। जवाब देते हुए महिला इतने गुस्से में थी कि उन्होंने कहा, "क्या है सचिन में...लप्पू सा सचिन है। मुंह में से बोलना वा पे आवे ना। बोलता वो है ना। झिंगुर सा लड़का है, उससे प्यार करेगी।" 
  • वीडियो में नजर आ रही महीला मिथिलेश भाटी की मां हैं, जिन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उनका वीडियो इस तरह से इंटरनेट पर वायरल हो जाएगा। 
  • उनका कहना है कि सचिन सीमा के बेटे की तरह है, जिससे प्यार करने के लिए वो अपने देश छोड़कर यहां आ गई हैं। उनका कहना है कि सरकार को जल्द से जल्द इस मामले में फैसला लेना चाहिए। 

इसे भी पढ़ेंः सीमा से पहले शुमाइला और इकरा भी पाकिस्तान से आई थीं भारत, ऐसा था प्रेम कहानी का अंजाम

'लप्पू सा सचिन है' बयान पर बना गाना 

यह विडियो भी देखें

यशराज मुखाते ने भी इस डॉयलोग को सुन एक गाना बना दिया। यशराज मुखाते पहले भी 'रसोड़े में कौन था?' टाइटल पर गाना बनाकर खूब चर्चा में आए थे। शहनाज कौर गिल के 'त्वाडा कुत्ता टॉमी' बयान पर भी वो गाना बना चुके हैं। लोगों को डॉयलोग की तरह इस गाने को सुनकर भी बहुत मजा आ रहा है। 

वायरल क्यों हो रहा है 'लप्पू सा सचिन है'  

दरअसल पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर सचिन और सीमा की प्रेम कहानी का बखान हो रहा है। बहुत से लोग ऐसे ही हैं जिन्हें यह प्रेम कहानी समझ नहीं आ रही है। ऐसे में इस महीला ने जिस अंदाज और शब्दों में अपने दिल की बात रखी, लोगों ने वो बहुत पसंद किया। इस बयान पर अब अलग-अलग एंगल से पोस्ट भी बनाए जा रहे हैं। 

इसे भी पढ़ेंः मधुबाला के प्यार में पागल थे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री, जानें इंटरेस्टिंग किस्सा

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।  

Photo Credit: Twitter

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।