2001 में जब फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' रिलीज हुई थी, तब दक्षिण के चर्चित स्टार एक्टर आर माधवन की दीवानगी महिलाओं के बीच काफी ज्यादा बढ़ गई थी। इस फिल्म का डायलॉग, 'एक लड़की देखी बिल्कुल बिजली की तरह, एक फ्लैश...एक चमक और मैं अपना दिल खो बैठा। मुझे लगता है कि मुझे उस लड़की से बेहद प्यार हो गया है...बस एक ही तमन्ना है...रहना है उसके दिल में।' बहुत सी महिलाओं को आज भी याद होगा। माधवन की क्यूट स्माइल और दीया मिर्जा के साथ उनका रोमांस काफी ज्यादा पसंद किया गया था। आज भी इस फिल्म के 'जरा जरा बहकता है', 'रहना है तेरे दिल में' जैसे गाने गुनगुनाए जाते हैं। दिलचस्प बात ये है कि माधवन ने इस फिल्म से दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया था और यह दीवानगी आज भी कायम है। 'रहना है तेरे दिल में' के बाद माधवन की फिल्म 'तनु वेड्स मनु', 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स', '3 इडियट्स', 'साला खडूस' जैसी फिल्में आईं। इनमें भी माधवन के शानदार अभिनय के लिए काफी ज्यादा पसंद किया गया। खासतौर पर कंगना रनौत के साथ फिल्म 'तनु वेड्स मनु' में उनकी कैमिस्ट्री को काफी ज्यादा पसंद किया गया। माधवन की स्क्रीन प्रजेंस और उनकी पर्सनेलिटी इतनी अट्रैक्टिव है कि महिलाएं अक्सर उनसे इंप्रेस हो जाती हैं। यही वजह है कि उन्हें अक्सर शादी के प्रपोजल मिलते रहते हैं। माधवन की उम्र 49 की हो चुकी है, लेकिन अब भी उनके लिए क्रेज में किसी तरह की कमी नहीं आई है।
इसे जरूर पढ़ें: I love You कहने के बजाय इन खूबसूरत तरीकों से करें अपने प्यार का इजहार
माधवन के क्रेज का आलम ये है कि उनकी तस्वीरें पोस्ट होने के बाद तुरंत वायरल हो जाती हैं। हाल ही में माधवन ने अपनी एक नई तस्वीर पोस्ट की। अपनी कभी ना भूलने वाली स्माइल और चार्म की बदौलत माधवन की यह तस्वीर तुरंत वायरल हो गई। इस तस्वीर पर माधवन को तारीफें तो मिली हीं, साथ ही मैरिज प्रपोजल भी मिल गया।
इसे जरूर पढ़ें: अनीता हसनंदानी को कैसे हुआ रोहित रेड्डी से प्यार, जानिए उनकी दिलचस्प लव स्टोरी
18 साल की लड़की ने किया शादी के लिए प्रपोज किया
माधवन ने अपनी फिल्म Rocketry: The Nambi पर चर्चा करते हुए लिखा, 'एडिटिंग काफी मजेदार है। मुझे काफी मजा आ रहा है। लंबा ट्रेवल डे खत्म हुआ। निश्चित तौर पर बूढ़ा हो रहा हूं।' इस पर जवाब में माधवन को ढेर सारे कमेंट्स मिले, लेकिन एक जवाब काफी दिलचस्प था। इसमें लिखा था, 'क्या यह गलत है कि मैं 18 साल की हूं और आपसे शादी करना चाहती हूं।' फैन्स का क्रेज ऐसा हो तो भला किसे अच्छा नहीं लगेगा। जाहिर है माधवन में अपने लिए इस दीवानगी को एंजॉय करते हैं। माधवन ने इस मैरिज प्रपोजल पर जिस तरह से रेस्पॉन्ड किया, उसके बारे में जानकर आप भी उनकी फैन बन जाएंगी। माधवन ने लिखा, 'हा हा, भगवान आप पर मेहरबान रहे। आपको कोई बहुत योग्य मिल जाएगा।'
Recommended Video
माधवन के इस जवाब के बाद तो उनकी तारीफों की झड़ी लग गई। कई महिला प्रशंसकों ने अपने रेस्पॉन्स में लिखा कि उम्र बढ़ने के साथ वे और भी ज्यादा हैंडसम होते जा रहे हैं।
जाहिर है आर माधवन के गुड लुक्स और उनके डिंपल महिलाओं को काफी ज्यादा आकर्षक लगते हैं। हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब माधवन की तस्वीरें वायरल हुई हैं। इससे पहले भी माधवन के साथ ऐसा हो चुका है कि उनकी तस्वीरें पोस्ट होने के साथ ही तेजी से वायरल हुई थीं। देखिए माधवन की ये वायरल तस्वीरें, जो सुर्खियों में रही थीं।/p>
क्रीम कलर के कुर्ते वाले इस लुक में माधवन पूरी तरह से दक्षिण भारतीय एक्टर वाला लुक दे रे हैं।
इस शर्टलेस अवतार में माधवन के लिए फैन्स का रेसपॉन्स गजब का था। इस तस्वीर पर माधवन को 190,978 लाइक्स मिले थे। हालांकि इस तस्वीर को पोस्ट करने के बाद माधवन अपने फिजीक को बनाए रखने के लिए काफी प्रेशराइज हो गए थे।इस बात को माधवन ने एक इंटरव्यू में स्वीकार भी किया था। माधवन ने इस बारे में कहा था,
'मैं हमेशा ऐसा नहीं दिखता। लोग मुझसे एयरपोर्ट पर मिलते हैं तो सोचते हैं कि मैं हमेशा वैसा ही दिखूं। इसी कारण मैं बहुत कॉन्शस हो गया।'
माधवन बीच में काफी ओवरवेट भी हो गए थे, लेकिन प्रेशर में आने की वजह से उन पर वेट लॉस के लिए काफी दबाव था। लेकिन माधवन ने इसे एक चैलेंज के तौर पर स्वीकार किया और अपने वेट को मेंटेन करने के लिए कड़ी मेहनत की। माधवन ने एक इंटरव्यू में बताया कि अपना वजन काबू में रखने के लिए वे क्या-क्या करते हैं, 'मैं हफ्ते में तीन बार जिम जाता हूं, योग करता हूं और गोल्फ भी खेलता हूं। इसका अर्थ ये है कि मैं काफी देर तक पसीना बहाता हूं और अपनी स्किन को यंग बनाए रखने की कोशिश करता हूं।'
माधवन के यंग लुक का एक और राज भी है, जिसके बारे में आप शायद नहीं जानती होंगी। माधवन ने अपना नया लुक बिना किसी वर्कआउट के पाया है। इस बारे में माधवन ने बताया, 'ये नया लुक मुझे अपनी सीक्रेट डाइट से मिला है। मैं 6 बजे के बाद खाना नहीं खाता। साथ ही मैं इस बात का भी ध्यान रखता हूं कि दो पहर के खाने के बीच में कम से कम 51/2 घंटों का फर्क हो।'
अगर फिल्मों में परफॉर्मेंस की बात करें तो माधवन ने हर जगह खुद को दमदार तरीके से पेश किया है। चाहें रोमांटिक फिल्म हो या इंस्पिरेशनल हर तरह की भूमिकाओं में उन्होंने दर्शकों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
मल्टी स्टारर्स में दिखा 'मैडी' का जलवा
राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म 'रंग दे बसंती', मणि रत्नम की बायोपिक 'गुरू' और राजकुमार हीरानी की 3 इडियट्स जैसी मल्टीस्टारर्स में 'मैडी' यानी माधवन का जलवा बरकरार रहा। उन्होंने इन फिल्मों में अपनी किरदार को इस तरह से जीवंत बना दिया कि उनका किरदार लोगों के जेहन में बस गया। फिल्म रंग दे बसंती में माधवन आमिर खान, शर्मन जोशी, सिद्धार्थ, अतुल कुलकर्णी, कुणाल कपूर, वहीदा रहमान और अनुपम खेर जैसे कलाकारों के साथ नजर आए थे, तो वहीं 3 इडियट्स में वह आमिर खान और शर्मन जोशी के साथ नजर आए थे। इसी तरह फिल्म 'गुरू', जो धीरूभाई अंबानी की जिंदगी पर आधारित थी, में माधवन अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के साथ एक अहम भूमिका में नजर आए थे।
चेन्नई में आई बाढ़ के दौरान बढ़ाई थी जागरूकता
आर माधवन उन संजीदा एक्टर्स में शुमार हैं, जो अपने काम के साथ-साथ एक इंसान के तौर पर अपनी अहमियत को बखूबी समझते हैं। चेन्नई में आई बाढ़ के दौरान उन्होंने लोगों को जागरूक बनाने के लिए कई ट्वीट्स किए थे। इन ट्वीट्स से समझा जा सकता है कि वे एक जिम्मेदार नागरिक हैं और लोगों का जीवन बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करते नजर आते हैं।
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।