Herzindagi Newsletter
रेसिपीज़, स्वास्थ्य, ब्यूटी, ट्रेवल और मनोरंजन से जुड़े विशेष अपडेट पाएं
By Saudamini Pandey30 Mar 2019, 12:09 IST
बॉलीवुड पर लंबे समय तक राज करने वाली मशहूर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित अपनी आने वाली मराठी फिल्म 15 अगस्त के लिए स्क्रीनिंग होस्ट बनीं। इस ईवेंट में जाने-माने बॉलीवुड कलाकार रेणुका शहाणे और आशुतोष राणा मौजूद मौजूद थे। इस ईवेंट में माधुरी दीक्षित के साथ उनके पति श्रीराम नेने भी मौजूद थे। इस दौरान गुजरे जमाने की फेमस सिंगर आशा भोंसले और कई मराठी फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार भी नजर आए।
माधुरी दीक्षित ने जब लंबे वक्त बाद बॉलीवुड में कमबैक किया था, तो उम्मीद यही थी कि माधुरी दीक्षित इस बार भी अपने फैन्स की उम्मीदों पर खरी उतरेंगी। और उनकी फिल्म 15 अगस्त के प्रोमो को देखकर भी कुछ ऐसा ही लग रहा है कि वह मराठी दर्शकों के साथ-साथ सभी भारतीयों को अपनी फिल्म के जरिए सही मायने में आजाद होने का संदेश देना चाहती हैं।
माधुरी दीक्षित ने इस फिल्म के जरिए फिर से अपनी जड़ों की तरफ वापसी की है। स्वप्ननील जयकर की यह फिल्म माधुरी दीक्षित के प्रोडक्शन वाली पहली फिल्म होगी। मुंबई की चॉल में 15 अगस्त यानी आजादी के दिन एक दिलचस्प वाकया होता है, जो इस फिल्म में बड़ी खूबसूरती से दिखाया गया है। इसमें रेणुका शहाणे, राहुल पेठे, मृणमयी देशपांडे और आदिनाथ कोठारे जैसे कलाकार नजर आएंगे। इस बारे में माधुरी दीक्षित का कहना था, 'मैं और मेरे पति श्रीराम नेने, हम दोनों ही मराठी हैं और मराठी संस्कृति में ही पले-बढ़े हैं। मेरे कुछ रिश्तेदार चॉल में रहे हैं। मैं चॉल में गुजारी जाने वाली जिंदगी के बारे में काफी कुछ जानती हूं और यह सबकुछ आप मेरी कहानी में भी देख सकते हैं।'
यह फिल्म कई मायनों में आजादी की बात करती है। प्यार करने की आजादी, करियर चुनने की आजादी, मरने की आजादी। यह फिल्म एकता का संदेश भी देती है और दिखाती है कि चॉल में रहने वाले लोग कैसे एक-दूसरे के लिए खड़े हो जाते हैं।'
रेसिपीज़, स्वास्थ्य, ब्यूटी, ट्रेवल और मनोरंजन से जुड़े विशेष अपडेट पाएं