पति-पत्नी के रिश्‍ते को मधुर बनाने के लिए रिद्धि बहल के ये टिप्स अपनाएं

अगर आप भी अपनी शादीशुदा लाइफ में समस्‍याओं से जूझ रही हैं तो आपको घर और खासतौर पर अपने बेडरूम में कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।

Pooja Sinha

पति-पत्‍नी में थोड़ी बहुत नोक-झोक तो चलती रहती है और रिश्‍ते को मधुर बनाए रखने के लिए होनी भी चाहिए क्‍योंकि जहां प्‍यार होता है वहां थोड़ी बहुत लड़ाई तो होती ही है। लेकिन कई बार मन-मुटाव बहुत ज्‍यादा हो जाता है या बहुत दिनों तक चलता है। ऐसे में हमारे मन में यहीं सवाल आता है कि हमें ऐसा क्‍या करना चाहिए जिससे हमारे बीच का प्‍यार हमेशा बना रहे, लड़ाई झगड़े ज्‍यादा ना हो और प्‍यार-मोहब्‍बत से सारी शिकायते दूर हो जाए।

जी हां शादी के बाद पति-पत्नी पर कई तरह की जिम्मेदारियां आ जाती हैं, जिससे उनके संबंधों पर भी असर पड़ता है। लेकिन कई बार देखने में आता है कि घर की छोटी-छोटी चीजों को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो जाता है और तनाव दूर होने के बजाय बढ़ता चला जाता है। कई बार गलतफहमी तो कई बार एडजस्टमेंट नहीं करने के कारण रिश्ता तनावपूर्ण हो जाता हैं। ऐसे में पति-पत्नी एक-दूसरे से दूरी बनाने लगते हैं और कई बार वे एक-दूसरे से अलग होने के बारे में भी सोचने लगते हैं। अगर आप भी अपनी शादीशुदा लाइफ में इसी तरह की समस्‍याओं से जूझ रही हैं तो आपको घर और खासतौर पर अपने बेडरूम में कुछ बातों को ध्यान रखना चाहिए। इस बारे में एस्ट्रोलॉजर और वास्तु सलाहकार रिद्धि बहल हमें वीडियो के माध्‍यम से बता रही हैं। 


Disclaimer