ज्वेलरी पहनना पसंद है तो राशि के अनुसार कौन सा स्टोन आपके लिए रहेगा लकी, जानिए

इस वीडियो में एस्‍ट्रोलॉजर रिद्धि बहल आपको राशि के अनुसार कौन सी ज्‍वेलरी और स्‍टोन पहनाना चाहिए, इस बारे में बता रही हैं।

Pooja Sinha

महिलाओं को ज्वेलरी पहनना बहुत पसंद होता है और अपनी सुंदरता को बढ़ाने के लिए वह मैचिंग ज्‍वेलरी पहनती हैं। लेकिन अक्‍सर महिलाएं ये जानना चाहती हैं कि उनको कौन से कलर की और कौन से स्‍टोन की ज्‍वेलरी पहननी चाहिए। अगर आप भी इस बात को लेकर कंफ्यूज रहती हैं तो इस वीडियो में एस्‍ट्रोलॉजर और वास्‍तु कंसलटेंट रिद्धि बहल आपकी इस दुविधा का हल लेकर आई हैं। जी हां रिद्धि बहल आपको बता रही हैं कि अपनी राशि के हिसाब से किस कलर की ज्‍वेलरी या कौन सा स्‍टोन जैसे मोती, हीरा, सोना, चांदी या रूबी में से क्‍या पहनना चाहिए ताकि वह आपकी खूबसूरती बढ़ाने के साथ-साथ आपके लिए भाग्‍यशाली साबित हो। तो देर किस बात की यह जानने के लिए इस वीडियो को देखें।

Disclaimer