Promise Day Wishes & Quotes 2025: वादा है कभी रोने नहीं देंगे, जिंदगी के किसी मोड़ पर तन्हा होने नहीं देंगे...इन खूबसूरत मैसेज के जरिए पार्टनर से कीजिए जिंदगी भर प्यार निभाने का वादा, कभी नहीं छूटेगा साथ

Happy Promise Day Wishes 2025: प्यार का खूबसूरत हफ्ता वेलेंटाइन डे चल रहा है और कल प्रॉमिस डे है। प्यार में वादों की खास अहमियत है। ऐसे में इस प्रॉमिस डे आप अपने पार्टनर को इन मैसेजेस के जरिए, विश कर सकते हैं और जिंदगी भर साथ निभाने का वादा दे सकते हैं।
Promose Day Wishes 2025

प्यार दुनिया का सबसे खूबसूरत एहसास है और इस एहसास को सेलिब्रेट करता प्यार का खूबसूरत हफ्ता यानी वेलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है। आज प्रॉमिस डे है। प्यार के प्यारे से रिश्ते में वादों की खास अहमियत होती है। वादा साथ निभाने का...वादा मुश्किल में साथ न छोड़कर जाने का...वादा उलझनों को साथ सुलझाने का...वादा हर सफर में हमसफर बनाने का। इन्हीं वादों, भरोसे और कोशिशों से सजकर कोई भी रिश्ता खास बनता है। प्रॉमिस डे पर अपने पार्टनर को अगर आप भी कुछ खास वादे करना चाहते हैं, उन्हें खास महसूस करवाना चाहते हैं, तो हम आपके लिए चुनिंदा मैसेजेस और विशेज लेकर आए हैं, जिन्हें अपने वेलेंटाइन को भेजकर आप इस खास दिन की बधाई दे सकते हैं।

प्रॉमिस डे विशेज इन हिंदी (Promise Day Wishes 2025)

promise day wishes

1. जिंदगी में हर कदम पर साथ निभाऊंगा
मुश्किल आएगी तो छोड़कर न जाऊंगा
सिर्फ तुम्हारा रहूंगा और तुम्हारी जिंदगी प्यार से सजाऊंगा
हैप्पी प्रॉमिस डे


2. मैं हूं साथ तुम्हारे, यकीन रखना,
अकेले नहीं होगे कभी, बस इतना समझना।
हर कदम पर साथ खड़ी रहूंगी बनके सहारा,
साथ होगा जिंदगी भर का मेरा और तुम्हारा।
Happy Promise Day !

promise day wishes in hindi

3. करीब आओ, राज की एक बात बतानी है,
बहुत प्यारी हो तुम, तुम्हारी जिंदगी खुशियों से सजानी है।
वादें...कसमें...प्यार...वफा, सब तुम्हीं से है,
जिंदगी जीने की हर अदा, अब तुम्हीं से है।
हैप्पी प्रॉमिस डे !

प्रॉमिस डे कोट्स इन हिंदी (Promise Day Quotes 2025)

promise day wishes for girlfriend

4. बहुत खूबसूरत है ये साथ हमारा,
जिंदगी भर इसे यूं ही रखना है।
तुम्हारे साथ जीना है जिंदगी का हर लम्हा,
यही अब मेरा सबसे खूबसूरत सपना है।
Happy Promise Day !

5. मुश्किलें नहीं आएंगी, ये दावा नहीं कर सकता हूं,
पर मुश्किलों में खुद को अकेला नहीं पाओगी, ये वादा कर सकता हूं।
साथ दूंगा हर कदम पर, प्यार नहीं होगा कम
तुम मुझे पाओगी साथ अपने, हर पल, हर कदम
Happy Promise Day !

promise day quotes hindi

6. वक्त बदलेगा, हालात बदलेंगे,
मौसम बदलेगा, दिन-रात बदलेंगे।
बदलेगा ये सारा जमाना,
पर तुम यूं ही मेरा साथ निभाना।
हैप्पी प्रॉमिस डे 2025

प्रॉमिस डे मैसेज इन हिंदी (Promise Day Message 2025)

promise day wishes for love

7. कभी गमों का तूफान होगा, कभी खुशियों से सजा जहां होगा
कभी हर रास्ते पर मुश्किलें होंगी, कभी चाहतों का हर ओर समां होगा
चाहे जैसा भी होगा सफर, अपने प्यार पर नहीं होगा उसका असर
हैप्पी प्रॉमिस डे !

8. वादा है कभी रोने नहीं देंगे,
जिंदगी के किसी मोड़ पर तन्हा होने नहीं देंगे।
हर हाल में निभाएंगे साथ तुम्हारा,
प्यार के इस खास दिन पर वादा है हमारा।
हैप्पी प्रॉमिस डे...

Promise Day Message 2025
9. तेज धूप में मैं छाया बन जाऊंगा,
अकेलेपन में तुम्हारा साया बन जाऊंगा।
उलझन में तुम्हारा मन बहलाऊंगा,
मुश्किल में छोड़कर न जाऊंगा।
जो कर रहा हूं, ये वादा जिंदगी भर निभाऊंगा
Happy Promise Day !

यह भी पढ़ें- Valentine's Day Gift Ideas 2025: पार्टनर को गिफ्ट करें ये 4 यूजेबल आइटम्स, यहां देखें लिस्ट

प्रॉमिस डे विशेज फॉर गर्लफ्रेंड (Promise Day Wishes for Girlfriend)

promise day wishes and uotes

10. कभी मैं लड़खड़ाऊं, तो तुम थाम लेना।
कभी तुम गिरो, तो संभालने के लिए बस मेरा नाम लेना।
कोई उलझन हो तुम्हारी, तो मेरे साथ बैठकर सुलझाना,
कोई परेशानी हो, तो सबसे पहले मुझे बताना,
वादा है...वादा निभाऊंगा...जिंदगी के सफर में हमसफर बनकर साथ निभाऊंगा...
हैप्पी प्रॉमिस डे !

11. खुशियां आएंगी, गम भी आएंगे
हम यूं ही आपका हर कदम पर साथ निभाएंगे
रिश्ता वक्त के साथ हो जाएगा और भी प्यारा
हर मुश्किल में बनेंगे एक-दूसरे का सहारा
Happy Promise Day !

12. मेरा दिल आज से तुम्हारा है,
हर मुश्किल में मुझे तुम्हारी बाहों का सहारा है।
साथ ये अपना सारी दुनिया से प्यारा है,
जिंदगी का मझधार में तू मेरा किनारा है।
हैप्पी प्रॉमिस डे..

प्यार के इस महीने में अपने पार्टनर के लिए करना है कुछ खास, तो HerZindagi पर जानें कम्पलीटValentine's Day WeekList, बेस्ट डेकोरेशन एंड प्रपोजल आइडियाज, गिफ्ट सजेशन और बहुत कुछ। रोमांस से भरपूर इस हफ्ते को कैसे सेलिब्रेट करें, इसकी पूरी जानकारी के लिए विजिट करें हमाराValentine's Dayपेज।


प्रॉमिस डे पर इन खूबसूरत मैसेजेस के जरिए, आप अपने पार्टनर के लिए प्यार जता सकते हैं और उनसे जिंदगी भर साथ निभाने का वादा भी कर सकते हैं। अगर आपको ये संदेश पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP