herzindagi
rape  victims video on porn sites

शर्मनाक! भारतीयों ने सर्च किए पोर्न वेबसाइट पर पीड़िताओं के वीडियो

भारतीय समाज का एक स्याह चेहरा यह भी है कि दिन के उजाले में नारी सम्मान की बात करता है और रात के अंधेर में पोर्न वीडियो देख अपनी कुंठाओं को शांत करता है  
Editorial
Updated:- 2019-12-04, 18:06 IST

हैदराबाद की महिला डॉक्टर की गैंगरेप के बाद हत्या की घटना हाल फिलहाल में हुई आपराधिक घटनाओं में से एक सबसे बड़ा अमानवीय अपराध है। कुछ लोग इस जघन्य मामले की तुलना 2012 में दिल्ली में निर्भया के साथ हुई घटना से कर रहे हैं। दोनों ही घटनाओं में एक बात सामने आ रही है कि दोनों साजिशकर्ता कम पढ़े-लिखे थे और दोनों गाड़ियों में काम करते थे। क्राइम करने वाले ये लोग तो कम पढ़े-लिखे थे, लेकिन हमारे समाज को भी क्या हो गया? हैदराबाद की घटना एक जघन्य अपराध तो है लेकिन समाज में लोग इस घटना को इंटरनेट पर खोजने लगे। इसे क्या कहें, इसे क्या नाम दें।

इसे भी पढ़ें: Telangana veterinary doctor केस महिला सुरक्षा पर उठाता है गंभीर सवाल

searching rape  victims video on  porn sites inside

इन दोनों घटनाओं को बीच में रखते हुए अधिकतर लोगों का मानना है कि महिला रात को अकेले में सफर कर रही थी, इसलिए घटना घटी। समाज का पीड़िता को दोषी ठहराने का यह ज्ञान नया नहीं है। समाज की संवेदनशीलता की हद तो तब पार कर गई जब लोग इन घटनाओं को पोर्न वेबसाइट पर खोजने लगा। सच में, दकियानुसी समाज का एक चेहरा यह भी है। दिन के उजाले में ज्ञान उगलने वाले लोग रात को पोर्न वेबसाइट पर इन्हीं घटनाओं को खोजने चलते हैं। इतना ही नहीं, हद तो तब हो गई जब, बड़ी संख्या में समाज के रहमदिल लोग, दुनिया की सबसे बड़ी पोर्न साइट में से एक एक्सवीडियोज की वेबसाइट पर पीड़िता के वीडियो खोजने लगे।

 

रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों में पीड़िता के नाम से लाखों लोगों ने वीडियो खोज डाला। इतना ही नहीं इसमें खोजने वाले अधिकतर लोग हमारे देश भारत और पड़ोसी पाकिस्तान के लोग ही हैं। संस्कृति के नाम पर, धर्म के नाम पर, नारी के नाम पर आवाज़ बुलंद करने वाले दकियानूसी समाज का यह चेहरा बहुत कुछ कहता है। इस मामले पर अभी तक इस वेबसाइट ने तो कुछ नहीं कहा लेकिन पोर्न वेबसाइट से पीड़िता के नाम को हटाने की याचिका कोर्ट में डाली गई है। हमारा समाज महिलाओं के प्रति कितना बेरहम है, कितना हमदर्द है यह इन पोर्न वेबसाइट ने सिद्ध कर दिया।

यह विडियो भी देखें

More For You

searching rape  victims video on  porn sites inside

जरा! पिछले साल जम्मू कश्मीर के कठुआ की घटना याद कीजिए। आठ साल की लड़की की रेप कर हत्या कर दी गई। लेकिन लोग इस पीड़िता का वीडियो भी पोर्न वेबसाइट पर खोजने लगे। भारतीय समाज का एक चेहरा यह भी देख लीजिए। बाहर से नारी सम्मान का चोला ओढ़े इस समाज में कुछ लोग पोर्न वेबसाइट पर 'फोर्स सेक्स इंडिया' और 'रेप सेक्स वीडियो इंडियन' के वीडियो देखने के शौकीन हैं। दुनिया में पोर्न वीडियो के सबसे बड़े पैरोकारों में से एक भारतीय ही हैं। भारत दुनिया में पोर्न हब का तीसरा सबसे बड़ा कंज्यूमर है।

इसे भी पढ़ें: फिल्म मेकर डेनियल श्रवण का रेप कल्चर को बढ़ावा देने वाला शर्मनाक बयान

searching rape  victims video on  porn sites inside

 


यह सही है कि हमारे देश में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार की आवाज़ बुलंद की जाती है। लेकिन अधिकतर मामलों में देखा गया है कि घटना को अंजाम देने वाले पहले पोर्न वीडियो ही देखते हैं, इन वीडियो से ही कारनामे सीखते हैं। पिछले साल सरकार ने कई पोर्न वेबसाइट पर बैन भी लगाया था, लेकिन इसके बावजूद भी लोग जैसे-तैसे (प्रोक्सी नेटवर्क) इन वेबसाइट पर अपनी पहुंच बना ही लेते हैं। ये लोग हमारे बीच से हैं, हमारे समाज के हैं। इतनी संख्या में लोगों द्वारा पीड़िताओं के वीडियो खोजने से लगता है कि समाज में एक बड़ा वर्ग अंदर ही अंदर इन तरह की घटनाओं के वीडियो देखने के लिए ललायित है। धिक्कार है समाज के इन लोगों को।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।