MahaShivratri Quotes in Hindi: शिव में ही आस्था, शिव में ही विश्वास...शिव में ही शक्ति, शिव में ही सारा संसार...शिव से ही होती हैं अच्छे दिन की शुरुआत...जय शिव शंकर...जय श्री महाकाल!
8 मार्च 2024 के दिन महाशिवरात्रि मनाई जाने वाली है। जहां भगवान शिव को जल चढ़ाया जाएगा और पूजा-अर्चना की जाएगी। वहीं अपने प्रियजनों को हम शुभकामनाएं भी भेजते हैं।
Lord Shiva Quotes In Hindi: सोशल मीडिया के इस जमाने में आजकल इन्स्टाग्राम को काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं भगवान शिव से जुड़े कुछ कोट्स, जिन्हें आप इस महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर अपने प्रियजनों को भेज सकते हैं-
महाशिवरात्रि शायरी इन हिंदी (Mahashivratri Shayari)
1. शिव अनंत हैं, शिव ही सत्य हैं,
शिव ब्रह्म हैं, शिव ओंकार हैं,
शिव अनादि हैं, शिव भगवंत हैं,
शिव शक्ति हैं, शिव भक्ति हैं।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
2. शिव की बनी रहे छाया,
पलट दे जो की किस्मत की काया
मिले आपको सब अपनी जिंदगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया।
ॐ नमः शिवाय!इसे भी पढ़ें:Mahashivratri Quotes & Wishes 2024: हर-हर महादेव का नाम लेकर रिश्तेदारों और प्रियजनों को भेजें ये महाशिवरात्रि संदेश
3. न पूछों मुझ से मेरी पहचान
मैं ही अघोरी, मैं ही महाकाल
ॐ नमः शिवाय!
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं (Mahashivratri ki Hardik Shubhkamnaye)
4. शिव में ही आस्था, शिव में ही विश्वास
शिव में ही शक्ति, शिव में ही सारा संसार
शिव से ही होती हैं अच्छे दिन की शुरुआत
जय शिव शंकर!
जय श्री महाकाल!
5. अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चाण्डाल का
काल भी उसका क्या बिगाड़े
जो भक्त हो महाकाल का!
6. जटा से जिसकी निकले गंगा की धारा,
गले में जिसके सर्प की माला,
कोई और नहीं,
वो है हमारे डमरू वाले भोले भंडारा !!
जय शिव शंकर!
महाशिवरात्रि इंस्टाग्राम कैप्शन (Mahashivratri Instagram Captions in Hindi)
7. सारा जगत है मेरे शिव की शरण में,
शीश झुकाते हैं हम भोले बाबा के चरण में.
जय श्री महाकाल!
8. अकाल मृत्यु वो मरे, जो काम करे चांडाल का,
काल उसका क्या करे, जो भक्त हो महाकाल का.
ॐ नमः शिवाय!
9. हे महाकाल! बना लो हमें अपने चरणों की धूल,
इस महाशिवरात्रि ज्योतिर्लिंग पर चढ़ाएं श्रद्धा के फूल.
ॐ नमः शिवाय!
महाशिवरात्रि कोट्स इन हिंदी (Mahashivratri Quotes in Hindi)

10. शिव की महिमा अप्रम पार
शिव ही करते सबका उद्दार
जय श्री महाकाल!इसे भी पढ़ें: Mahashivratri 2024 Essay in Hindi: महाशिवरात्रि पर ऐसे लिखें हिंदी में निबंध
11. जुबां पर मेरी जिसका नाम है
जीना सीखाया जिसने मुझे
मैं नहीं वो मेरे महाकाल हैं!
ॐ नमः शिवाय!
12. भर दें जीवन में खुशियों की बहार
भोले आएं हैं आपके द्वार
जय शिव शंकर!
जय श्री महाकाल!
अगर आपको महाशिवरात्रि के लिए भगवान शिव से जुड़े इन्स्टाग्राम पर भेजने के लिए कोट्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image credit: Freepik, shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों