Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    90 दशक के इन कार्टून्स ने आपके बचपन को बनाया था शानदार

    90 के दशक के ऐसे कई कार्टून्स हैं जो आज भी याद ही चेहरे में रौनक ले आते हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि 90 के दशक ऐसे कुछ चुनिंदा कार्टून्स के बारे में।
    author-profile
    Published - 09 Dec 2022, 12:18 ISTUpdated - 09 Dec 2022, 13:54 IST
    best s cartoons list

    90 के दशक बहुत ही खास दशक था ये वो समय था जब पूरा परिवार एक साथ बैठ कर टीवी देखता था। बच्चों के लिए भी कुछ कार्टून्स टीवी पर आते थे और आज हम बात करेंगे 90 के दशक के उन कार्टून्स की जिन्होंने आपका बचपन शानदार बना दिया और आज भी अगर हम उन कार्टून के बारे में बात करेंगे तो आपके बचपन के दिनों की यादें फिर से ताजा हो जाएंगी।  

    1टॉम एंड जेरी

    tom and jerry

    यह कार्टून साल 1940 में टीवी पर आना शुरू हुआ था और इसमें चूहे और बिल्ली के बीच ऐसी लड़ाई थी जो कभी खत्म ही नहीं हो पाती थी। यह कार्टून 90 की दशक में बच्चों के पसंदीदा कार्टून में से एक था और आज भी इस कार्टून को बच्चे बहुत पसंद करते हैं। आपको बता दें कि जोसफ बारबरा द्वारा इस एनीमेशन को बनाया गया था। 

    2स्कूबी डू

    scooby doo cartoon

    यह कार्टून साल 1969 में शुरू हुआ था और इसमें मिस्ट्री को सॉल्व करना दिखाया गया था। इस कार्टून में रहस्य सुलझाने वाले दोस्त फ्रेड जोन्स, डैफने ब्लैक, वेलम्मा डिंकले और नॉरविल रोजर्स को मिस्ट्री सुलझानी होती थी। (ये थे 90 के दशक के सबसे बढ़िया शोज) इस कार्टून में मिस्ट्री को हर एक एपिसोड में खत्म किया जाता था और नई मिस्ट्री को दूसरे एपिसोड में दिखाया जाता था। 

    3पोपॉय द सेलर

    popeyee cartoon

    यह टीवी कार्टून अमेरिकी कार्टून था जिसमें यह दिखाया जाता था कि पोपॉय जो एक आंख वाला नाविक था और उसके अंदर पालक खाते ही ताकत आ जाती थी और उस समय के बच्चों ने भी पालक खाना पोपॉय से सीखा ताकि वह उसकी तरह ताकतवर बन पाएं। यह कार्टून एक क्लासिक कार्टून कलेक्शन में से एक था। 

    4विनी-द-पूह

    winne the pooh

    यह कार्टून साल 1988 में टीवी पर आना शुरू हुआ था और इसमें पूह जो एक टेडी बियर था जो पीले रंग का था और उसे शहद बहुत पसंद था। उसके साथ पिगलेट भी रहता था। इस शो में पूह के कई सारे दोस्त भी होते हैं जिनका नाम टाइगर, रैबिट, कंगारू और ईयोर था। इस कार्टून में यह दिखाया जाता है कि कैसे वह सभी एक अपराधी से क्रिस्टोफर रॉबिन को बचाने के लिए एक जंगली खोज में जाते हैं और फिर से मिल जाते हैं। 

     

    5मोगली

    mogli cartoon

    'जंगल-जंगल बात चली पता चला है' ये गाना आज भी आपको जरूर याद होगा। मोगली एक ऐसा कार्टून था जिसे घर के सभी लोग एक साथ मिल के देखा करते थे और बच्चों को यह बहुत पसंद था। इसमें मोगली नाम का बच्चा था जो अपने माता पिता के साथ जंगल में घूमने जाता है लेकिन वह वहां पर खो जाता है और फिर बचपन से लेकर बड़े तक उस जंगल में वह किस तरह से जानवरों के साथ रहता है यह इस कार्टून में दिखाया गया है। यह द जंगल बुक का एक कैरेक्टर था। 

    इसे भी पढ़ें :बच्चों पर गलत असर डाल सकते हैं ये विवादित टीवी शोज

    6अलादिन

    alladin cartoon

    यह कार्टून आज भी बच्चों के बीच बहुत फेमस है। यह साल 1994 में टीवी पर आना शुरू हुआ था। आपको बता दें कि इसमें एक उड़ने वाला कालीन भी था और इसमें अलादिन नाम का एक कार्टून कैरेक्टर था जिसे एक जिन्न मिल जाता है ज उसे एक चिराग देता है और तीन विश मांगने को कहता है। इस स्टोरी की वजह से यह कार्टून बहुत यूनिक था और इसे 90 की दशक में बहुत पसंद किया गया। 

    7दि पावरपफ गर्ल्स

    powerpuf girls

    इस कार्टून में तीन बहनों को दिखाया गया है और आज भी यह टीवी पर आता है जिसे बच्चे देखना बेहद पसंद करते हैं। इस कार्टून में तीनों बहने एक दूसरे को बहुत प्यार करती हैं और इस कार्टून में तीनों एक साथ मिलकर दुनिया को बचाने का काम कर करते हुए दिखाई गई हैं। ये बहुत शानदार शो है जो आप भी छोटे बच्चे देखना पसंद करते हैं। 

    इसे भी पढ़ें :90 दशक के फूड आइटम्स से जुड़ी इन यादों की चलिए एक बार फिर करें सैर

    8करेज द कवर्डली डॉग

    coward dog

    ये बहुत ही शानदार शो था जिसमें डरावनी कॉमेडी को दिखाया गया था और यह बहुत यूनिक कार्टून भी था।(टीवी की दीवानगी बच्चों को पहुंचाती है नुकसान, अपने लाडले की टीवी देखने की लत ऐसे छुड़ाएं)  इस कार्टून में यह दिखाया गया है कि घर का डॉग किस तरह से घर के लोगों को खतरनाक शक्तियों से बचाता था और कार्टून के अंत में उसका मालिक उसे न समझ बता देता है। 

     

    तो ये थे वो सभी कार्टून जो 90 दशक के बहुत पसंद किए गए। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

     

    image credit- imdb/youtube