
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी को लेकर पूरे सोशल मीडिया में हल्ला मचा हुआ है। वेडिंग ऑफ द मंथ की तैयारियां भी शुरू हैं और जैसलमेर में होने वाली इस शादी को गुपचुप रखने के लिए दूल्हे और दुल्हन ने पूरी तैयारी की है। आजकल शादी को चुपचाप रखने का थोड़ा ट्रेंड तो चल ही निकला है। सारी बॉलीवुड वेडिंग्स इसी तरह से हो रही हैं। सिद्धार्थ और कियारा बॉलीवुड के बहुत ही क्यूट कपल्स में से एक माने जाते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि ये दोनों बचपन में कितने क्यूट दिखा करते थे? आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं सिद्धार्थ और कियारा की बचपन की तस्वीरें।


कियारा आडवाणी बिजनेसमैन जगदीप आडवाणी की बेटी हैं। उनकी मां हैं जेनेवीव जाफरी जो मुस्लिम स्कॉटिश-पुर्तगाल मूल की हैं। कियारा अपनी मां के परिवार की तरफ से कई सेलेब्स से जुड़ी हुई हैं जैसे लेजेंडरी एक्टर अशोक कुमार कियारा के सौतेले पर दादा थे और एक्टर सईद जाफरी कियारा के अंकल।
इसे जरूर पढ़ें- सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की लव स्टोरी

कियारा आडवाणी का असली नाम कियारा नहीं बल्कि आलिया आडवाणी है। उन्होंने अपनी पहली फिल्म 'फगली' के पहले अपना नाम बदल लिया था। उनका नाम प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'अंजाना अंजानी' में उनके कैरेक्टर के नाम से इंस्पायर्ड था।

कियारा का एक भाई है जिसका नाम है मिशाल आडवाणी। वो भी काफी क्रिएटिव है और म्यूजिशियन के तौर पर अपना करियर स्थापित कर रहा है।

'फगली' फिल्म से अपनी शुरुआत करने के बाद कियारा को असली फेम 'लस्ट स्टोरीज' के बाद मिला। कियारा ने इसके बाद 'शेरशाह, भूलभुलैया 2, कबीर सिंह' जैसी सक्सेसफुल फिल्में की।

फिल्म 'शेरशाह' के सेट पर दोनों में नजदीकियां बढ़ीं। कियारा और सिद्धार्थ की जोड़ी को सेट पर काफी पसंद किया गया था और दोनों को ही इसके बाद से साथ देखा जाने लगा।

सिद्धार्थ एक पंजाबी हिंदू परिवार से ताल्लुक रखते हैं। सिद्धार्थ के पिता मर्चेंट नेवी में पूर्व कैप्टन रह चुके हैं। सिद्धार्थ ने 18 साल की उम्र से ही मॉडलिंग में अपना करियर बनाना शुरू कर दिया था।

फैशन मॉडल बनने के बाद उन्होंने एक्टिंग की ओर रुख किया और वो टीवी में भी कई रोल्स कर चुके हैं, लेकिन उनका फेम रहा करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' से।
इसे जरूर पढ़ें- कियारा और सिद्धार्थ की इन क्यूट फोटो को नहीं देखा होगा आपने

सिद्धार्थ ने 'माय नेम इज खान' में भी एक छोटा रोल निभाया था और इसके अलावा, उनकी सफल फिल्मों की लिस्ट काफी लंबी है। इसमें 'स्टूडेंट ऑफ द इयर, हंसी तो फंसी, एक विलेन, कपूर एंड सन्स और शेरशाह' रही हैं। सिद्धार्थ और उनके भाई हर्षद मल्होत्रा दोनों को बचपन से ही फिल्में देखने का शौक है।

सिद्धार्थ और कियारा की शादी 6 फरवरी 2023 को होनी है और उनकी शादी को लेकर कई सारी खबरें आ रही हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा की मां रिम्मा मल्होत्रा को एक जमाने से सिद्धार्थ की शादी का इंतजार था जो अब फाइनली हो रही है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।