Lucky Idols: सक्सेस और करियर के लिए घर में रखें इन जानवरों की मूर्तियां

ज्योतिष शास्त्र में जानवरों का अत्यंत महत्व है क्योंकि हर जानवर किसी न किसी ग्रह से जुड़ा हुआ है। ऐसे में ग्रह अनुसार घर में उस ग्रह से संबंधित जानवर की मूर्ति रखने से कई लाभ मिल सकते हैं।
Gaveshna Sharma

Ghar Mein Rakhen In Janvaro Ki Pratima: ज्योतिष शास्त्र में जानवरों का अत्यंत महत्व है क्योंकि हर जानवर किसी न किसी ग्रह से जुड़ा हुआ है। ऐसे में ग्रह अनुसार घर में उस ग्रह से संबंधित जानवर की मूर्ति रखने से कई लाभ मिल सकते हैं। ऐसे में ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स से जानते हैं कि घर में किन जानवरों की मूर्तियां रखना शुभ और लाभकारी होता है। 

1 ऊंट की मूर्ति

ऊंट संघर्ष और सफलता का प्रतीक माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर में ऊंट की मूर्ति रखने से सफलता बाधित करने वाले दोष दूर होते हैं। 

यह भी पढ़ें: Astro Beliefs: भूल से भी गिनकर नहीं बनानी चाहिए रोटी, जानें कारण

2 गाय की मूर्ति

गाय में सभी देवी-देवताओं का वास माना गया है। ऐसे में घर में गाय (गाय को ही क्यों दी जाती है पहली रोटी) की मूर्ति रखने से सुख, समृद्धि और संपन्नता बनी रहती है। संतान का भाग्य उदय होता है। 

3 हिरन की मूर्ति

हिरन चंचल होता है लेकिन परिस्थिति से जूझने में माहिर होता है। हिरन की मूर्ति घर में रखने से नौरी और व्यापार में तरक्की के योग बनते हैं।

4 हाथी की मूर्ति

हाथी को बुद्धि, बल और सकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है। हाथी की मूर्ति घर में रखने से सकारात्मकता आती है और निर्णय लेने का बल मिलता है। 

5 शेर की मूर्ति

शेर की मूर्ति घर में रखने से व्यक्ति में साहस का संचार होता है, व्यक्ति की निर्णय शक्ति मजबूत होती है और व्यक्तित्व में तेज उत्पन्न होता है। 

यह भी पढ़ें: Nandi: क्यों शिव मंदिर में गर्भगृह के बाहर बैठते हैं नंदी?

6 बंदर की मूर्ति

घर में बंदर की मूर्ति रखने से चतुराई आती है, विपरीत परिस्थिति में भी विवेक बना रहता है और किसी भी नई शुरुआत से धन लाभ के प्रबल योग बनते हैं।

7 सांप की मूर्ति

घर में सांप की मूर्ति रखने से नेगेटिव ऊर्जा (नेगेटिव ऊर्जा हटाने के उपाय) दूर होती है और व्यक्ति में दृढ़ संकल्प बढ़ता है। सांप की प्रतिमा के प्रभाव से कार्यक्षेत्र में भी सक्सेस मिलती है।

8 चिड़िया की मूर्ति

चिड़िया के जोड़े की मूर्ति को घर में रखने से वैवाहिक जीवन के कष्ट दूर होते हैं, परिवार में आपसी तालमेल बढ़ता है और विवाद एवं क्लेश दूर होता है। 

तो ये थे वो जानवर जिनकी मूर्तियां घर में रखने से सक्सेस और करियर में मिलता है लाभ। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: amazon, pinterest

Expert tips Astrology Astrology Significance Astrology Upay Astro tips