Herzindagi Newsletter
रेसिपीज़, स्वास्थ्य, ब्यूटी, ट्रेवल और मनोरंजन से जुड़े विशेष अपडेट पाएं
By Saudamini Pandey10 Apr 2019, 12:56 IST
कंगना आज के समय में बॉलीवुड में राज करती हैं। कंगना किसी रईस फैमिली वाले बैकग्राउंड से नहीं आतीं और ना ही उनका कोई गॉडफादर रहा। कंगना ने अपने इंटरव्यूज में बताया है कि कैसे उनकी 'मिडिल क्लास कंजर्वेटिव फैमिली' उनके लिए 20,000 रुपये का किराए का घर अफोर्ड नहीं कर सकती थी। इसीलिए कंगना बॉलीवुड में होने वाले भाई-भतीजावाद से सख्त खिलाफ रहती हैं। कंगना रनौत हमेशा से बहुत बोल्ड और बिंदास रही हैं। अपनी साफगोई और कंट्रोवर्शियल बयानों को लेकर कंगना अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। कंगना के निशाने पर अब तक बॉलीवुड के कई सेलेब्स आ चुके हैं। इनमें करण जौहर, रितिक रोशन, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, क्वीन फिल्म मेकर विकास बहल जैसे सेलेब्स शामिल हैं।
हाल-फिलहाल में कंगना ने पहलाज निहलानी की फिल्म 'आई लव यू बॉस' के बोल्ड फोटोशूट की चर्चा कर सबको हैरान कर दिया। इस शूट के दौरान कंगना को पहनने के लिए सिर्फ एक सैटिन रोब दिया गया था। कंगना ने बताया कि सैटिन गाउन में बोल्ड तरीके से फोटोशूट कराना उनके लिए काफी ज्यादा मुश्किल था। कंगना ने इंटरव्यू के दौरान कहा, 'मुझे सैटिन रोब में पोज करना था।' यह शूट काफी ज्यादा एक्सपोज करने वाला था। इस शूट से कंगना इतना ज्यादा असहज महसूस कर रही थीं कि उन्हें फिल्म करने का मन ही नहीं किया और इसी वजह से अपना फोन नंबर भी चेंज कर दिया ताकि उनसे कोई कॉन्टेक्ट ना कर सके। इसी दौरान कंगना को अनुराग बासु की 'गैंगस्टर' ऑफर हुई और इस फिल्म के बाद कंगना बॉलीवुड में एक जाना-पहचाना नाम बन गईं।
रेसिपीज़, स्वास्थ्य, ब्यूटी, ट्रेवल और मनोरंजन से जुड़े विशेष अपडेट पाएं