Good Friday 2021: इस दिन के बारे में कितना जानते हैं? क्विज खेलें और जानें

Pooja Sinha
  • Pooja Sinha
  • Editorial
  • Published -09 Apr 2020, 17:04 IST
  • Updated -02 Apr 2021, 13:04 IST
good friday quiz main

गुड फ्राइडे ईसाई मजहब का प्रमुख त्योहार है। इस दिन ईसा मसीह के बलिदान को याद किया जाता है। ईसाई मान्यता के अनुसार गुड फ्राइडे के दिन ही प्रभु यीशु को सूली पर चढ़ाया गया था। इस त्योहार को शोक रूप में मनाया जाता है, लोग चर्च में विशेष प्रार्थना करते हैं। क्या आप गुड फ्राइडे के बारे में सब कुछ जानते हैं? अगर हां तो इन सवालों के जवाब देकर साबित करें।

  • गुड फ्राइडे से पहले वाले दिन को किस नाम से जाना जाता है?

    कौन सा अमेरिकी राज्य गुड फ्राइडे को छुट्टी मनाता है?

    गुड फ्राइडे पर दुनियाभर में कितनी बार घंटियां बजती हैं?

    किस शिष्य ने यीशु के साथ विश्वासघात किया, जो अंततः में उन्‍हें क्रूस पर चढ़ाया गया?

    क्रॉस के किस स्टेशन पर यीशु पहली बार गिरते हैं?