
<strong>Hanuman Jayanti Par Hanuman Chalisa Ke Upay:</strong> 6 अप्रैल, दिन गुरुवार को हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाएगा। हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी की पूजा-आरधना करने का विधान है। इस दिन हनुमान जी के मंत्रों का जाप करने से व्यक्ति को न सिर्फ हनुमत कृपा प्राप्त होती है बल्कि श्री राम का आशीर्वाद भी मिलता है। हनुमान जयंती के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने का भी विशेष महत्व है। माना जाता है कि हनुमान जयंती के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने से बजरंगबली अपने भक्तों का सभी दुख दूर कर देते हैं, उनके संकटों का नाश कर देते हैं और अपने भक्तों का जीवन अपार खुशियों और सौभाग्य एवं समृद्धि से भर देते हैं। ऐसे में <strong>ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स</strong> का कहना है कि अगर हनुमान जयंती के दिन हनुमान चालीसा के कुछ उपाय किये जाएं तो इससे पवन पुत्र प्रसन्न होंगे और व्यक्ति के जीवन में आने वाली सभी बाधाओं को हर लेंगे। तो आइये बिना देरी किये जानते हैं हनुमान जयंती के दिन हनुमान चालीसा के किये जाने वाले उपाय।


हनुमान जयंती के दिन 7 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें और हनुमान जी (हनुमान जी की पत्नी और ससुर का नाम) को काले तिल अर्पित करें।

हनुमान जयंती के दिन हनुमान चालीसा का 11 बार पाठ करें और काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।

हनुमान जयंती के दिन लाल कपड़े में हनुमान चालीसा लपेट कर घर के मंदिर में रखें और रोजाना उसकी पूजा करें।
इस जरूर पढ़ें: Hanuman Jayanti 2023: हनुमान जयंती पर बजरंगबली को चढ़ाएं पान, शीघ्र बन जाएंगे धनवान

हनुमान जयंती के दिन दुकान या व्यापार स्थल पर बैठकर 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें और हर एक पाठ के बाद हनुमान जी को पान चढ़ाएं।

हनुमान जयंती के दिन अपने कार्यस्थल पर हनुमान चालीसा पीले कपड़े में लपेट कर रखें और काम शुरू करने से पहले हनुमान चालीसा जरूर पढ़ें।

हनुमान जयंती के दिन हनुमान चालीसा का 21 बार पाठ करें और हनुमान जी के चरणों में गुलाब का फूल चढ़ाएं।
इसे जरूर पढ़ें: Hanuman Jayanti 2023: धार्मिक मान्यताओं में हनुमान जयंती को क्यों बताया है गलत?

हनुमान जयंती के दिन जितना संभव हो घर में मौजूद बीमर व्यक्ति को उतनी बार हनुमान चालीसा का पाठ सुनाएं।

हनुमान जयंती के दिन पील वस्त्र में लपेट कर हनुमा चालीसा तिजोरी में रखें और रोजाना उसकी पूजा करें।
तो ये थे हनुमान चालीसा के कुछ उपाय जिन्हें हनुमान जयंती के दिन करने से जीवन की हर बाधा दूर होगी। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: pinterest, wikipedia