फेंगशुई टिप्स: इस तरह बढ़ेगा रिश्ते में प्यार

मैरिड कपल्स आपसी प्‍यार को बढ़ाने के लिए इन आसान फेंगशुई टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।  
Anuradha Gupta

दांपत्य जीवन में प्‍यार को बढ़ाने के लिए कपल्‍स नए-नए तरीके तलाशते रहते हैं। मगर फेंगशुई में कुछ ऐसी बातें बताई गई हैं, जिनका ध्यान रखा जाए तो आप अपने पार्टनर को आकर्षित भी कर सकते हैं और अपने बीच के प्‍यार को बढ़ा भी सकते हैं। इस विषय पर हमने वास्तु और फेंगशुई एक्सपर्ट एवं ज्योतिषाचार्य शेफाली गर्ग से बात की और जाना फेंगशुई के अनुसार कपल्‍स को आपसी प्यार में बढ़ोतरी करने के लिए किन बातों पर फोकस करना चाहिए। 

इसे जरूर पढ़ें: जब खर्चा हो आउट ऑफ कंट्रोल तो चाइनीज कॉइन से खुल जाएगी आपकी किस्मत

1 बेडरूम को फूलों से सजाएं

बेडरूम में अगर आप खिले हुए खूबसूरत फूलों की तस्वीर लगाएंगे या फिर कमरे को फूलों से सजाएंगे, तो इससे आपके प्‍यार में बढ़ोतरी होगी। बेड के नजदीक आपको रोज ताजा गुलाब का फूल रखना चाहिए। वहीं आप कमरे में खूबसूरत फ्लावर वास भी रख सकते हैं। कोशिश करें कि इनमें नकली प्लास्टिक के फूलों की जगह असली और खुशबूदार फूल सजाएं। इससे आपके बेडरूम में पॉजिटिविटी बनी रहेगी। बेडरूम में कभी भी कांटेदार पौधे न रखें। 

2 कैसा होना चाहिए आपका बेड

ट्रेंड को देखते हुए आजकल लोग डबल बेड को 2 हिस्सों में बनवाते हैं या फिर डबल साइज सिंगल मैट्रेस की जगह डबल साइज डुअल मैट्रेस लेते हैं। फेंगशुई के अनुसार ऐसा नहीं करना चाहिए इससे पति-पत्‍नी के बीच अलगाव की भावना आती है।  

3 परफ्यूम का करें इस्तेमाल

अपने पार्टनर को परफ्यूम गिफ्ट में दें। फेंगशुई नहीं बल्कि ज्‍योतिष शास्‍त्र में भी इस बात का उल्‍लेख मिलता है कि संबंधों को मजबूत बनाने का कारक यानि शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिए परफ्यूम उपहार में देना चाहिए और बेडरूम खुशबूदार रहे इसके लिए हमेशा रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसा करने से दांपत्य जीवन खुशहाल बना रहता है। 

इसे जरूर पढ़ें: धन एवं सुख-शांति के लिए परफ्यूम के 5 उपाय

4 बेडरूम की लाइट

बेडरूम में प्रकाश व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए। खासतौर पर सूर्य का प्रकाश आपके बेडरूम में जरूर आना चाहिए। इसके साथ ही आपके बेडरूम में गुलाबी रंग की लाइट भी होनी चाहिए। चाहे आप गुलाबी रंग के नाइट बल्ब का प्रयोग करें। आपको बता दें कि फेंगशुई के अनुसार गुलाबी रंग की लाइट प्रेम को बढ़ाती है। 

5 इस तरह सजाएं अपना घर

अगर आप शादीशुदा हैं तो आपको घर में कभी भी सिंगल व्‍यक्ति या फिर सिंगल पक्षी की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए। आपको हमेशा अपने पार्टनर के साथ अपनी तस्वीर लगानी चाहिए। इतना ही नहीं, आपको लव बर्ड्स या फिर जोड़े में पक्षियों के जोड़े की तस्वीर लगानी चाहिए। इससे भी प्‍यार बढ़ता है। 

6 दीवारों का रंग

वास्तु और फेंगशुई के अनुसार घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा को प्‍यार का स्थान माना जाता है। यह जल तत्व की दिशा है, इसलिए इस स्थान की दीवारों का रंग (वास्तु के हिसाब से घर में कराएं कलर) नीला होना चाहिए। आपको इस दिशा में अग्नि तत्व के रंग जैसे लाल, पीला, नारंगी रंग नहीं करवाना चाहिए। 

7  बेडरूम में न रखें ये सामान

अपने बेडरूम को 'नो मोबाइल जोन' और 'नो कम्‍प्‍यूटर जोन' बना कर रखें। अगर आप बेडरूम में भी कम्प्यूटर और मोबाइल को साथ में रखेंगे, तो अपने पार्टनर को उचित समय नहीं दे पाएंगे। इतना ही नहीं, आपको अपने बेडरूम में बहुत ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक सामान भी नहीं रखना चाहिए, इससे उस स्थान पर नेगेटिव ऊर्जा का संचार अधिक होता है।

8 बेडरूम में दर्पण

वास्तु शास्त्र में कमरे में दर्पण की एक सही दिशा बताई गई है, साथ ही यह भी बताया गया है कि दो दर्पण को एक-दूसरे के सामने नहीं होना चाहिए। वहीं फेंगशुई में बताया गया है कि दर्पण को कभी भी बेड  के सामने या अगल-बगल न लगाएं। सोते वक्त कभी भी कपल्‍स का प्रतिबिंब दर्पण में नजर नहीं आना चाहिए।  

यह जानकारी आपको पसंद आई हो, तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।  

Disclaimer