अक्सर वर्किंग मॉम्स के लिए घर को संभालना एक बड़ी चुनौती होती है। घर की छोटी-छोटी जिम्मेदारियां, मां होने का फर्ज और उसके साथ अपनी प्रोफेशनल जिम्मेदारियों को निभाना आसान नहीं होता। अक्सर महिलाएं इस कारण स्ट्रेस में आ जाती हैं और बुरी तरह परेशान हो जाती हैं। कई तरह की जिम्मेदारियों को बखूबी निभाना भी एक कला है, जिसे सीखा जा सकता है बॉलीवुड की सेलेब्रिटी मॉम फराह खान से। फराह खान बॉलीवुड की फेमस कोरियोग्राफर और फिल्म प्रोड्यूसर हैं, जिन्होंने शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण जैसे कितने ही बॉलीवुड सेलेब्स को अपनी उंगलियों पर नचाया है। फराह खान ने बॉलीवुड में अपने दम पर जगह बनाई थी और आज वह वर्किंग मॉम्स के लिए एक बड़ी इंस्पिरेशन हैं। फराह खान किस तरह से अपने बच्चों की परवरिश करती हैं और कैसे वह अपने तमाम प्रोजेक्ट्स करते हुए अपने लिए भी थोड़ा वक्त निकाल लेती हैं, यह जानना वाकई दिलचस्प है।
वर्किंग मॉम्स के लिए इंस्पिरेशन
फराह खान से इंस्पिरेशन लेकर वर्किंग मॉम्स ना सिर्फ अपनी प्रोफेशनल लाइफ में कामयाबी हासिल कर सकती हैं, बल्कि वे अपने बच्चों को बेहतर जिंदगी देने के साथ अपनी लाइफ को भी हैप्पी तरीके से जी सकती हैं। तो फराह खान से पेरेंटिंग और वर्कलाइफ बैलेंस से जुड़ी अहम बातें जानने के लिए जरूर देखें यह वीडियो।