herzindagi

दिल्ली में दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' की शूटिंग का ये दिलचस्प वीडियो देखिए

दीपिका पादुकोण इन दिनों दिल्ली में फिल्म 'छपाक' की शूटिंग कर रही हैं। शूटिंग से जुड़े सीन्स का ये वीडियो देखकर फिल्म के लिए आपका एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ जाएगा। 

Saudamini Pandey

Updated:- 2019-04-10, 19:03 IST

दीपिका पादुकोण इन दिनों दिल्ली में फिल्म 'छपाक' की शूटिंग कर रही हैं। एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल, जो इस फिल्म की इंस्पिरेशन हैं, के लुक में दीपिका पादुकोण हूबहू उन्हीं की तरह नजर आ रही हैं। फिल्म के कुछ अहम सीन्स की शूटिंग दिल्ली में चल रही है। एक सीन में दीपिका एक्टर विक्रम मेसी के साथ बाइक पर भी नजर आई। इस लुक में दीपिका को देखने का क्रेज फैन्स में बहुत ज्यादा है। इस फिल्म की एसिड अटैक सर्वाइवर की जिंदगी में आने वाली मुश्किलों को बहुत रियलिस्ट तरीके से दिखाया जाएगा। रियल लाइफ में लक्ष्मी ने एसिड अटैक के बाद किस तरह से खुद को मजबूत बनाया और अपने सपनों को सच कर दिखाने के लिए संघर्ष किया, वह सबकुछ पर्दे पर देखना दर्शकों के लिए काफी एक्साइटिंग होगा। इस वीडियों में दीपिका की शूटिंग के एक्साइटिंग सीन्स देखने को मिल रहे हैं, जिन्हें देखने के बाद आप फिल्म के लिए हो जाएगी और भी ज्यादा क्रेजी। मेघना गुलजार इस फिल्म को डायरेक्ट कर रही हैं।

लक्ष्मी अग्रवाल भी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। आखिर क्यों ना हो, उनकी जिंदगी के संघर्ष और उनकी सक्सेस स्टोरी अब देश के करोड़ों लोगों तक इस फिल्म के जरिए पहुंचने वाली है। एक बेटी की मां लक्ष्मी अग्रवाल ने अपनी हिम्मत और आगे बढ़ने के हौसले से एसिड अटैक सर्वाइवर्स के लिए लोगों के सोचने का नजरिया पूरी तरह से बदल कर रख दिया है। फिल्म में यह चीज किस तरह से दिखाई जाएगी, यह देखना भी कम दिलचस्प नहीं होगा।

More For You
    Most Searched
    Disclaimer

    हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।