herzindagi
image

Attitude Quotes For Enemies: आपके दुश्मन भी जल उठेंगे, व्हाट्सएप से लेकर इंस्टाग्राम पर लगाएं ये स्टेटस एंड कोट्स

Attitude Messages For Enemies In Hindi: अगर आप भी अपने दुश्मन को अपने काम से जलाना चाहते हैं, तो इन मैसेज एंड कोट्स को व्हाट्सएप से लेकर इंस्टाग्राम पर स्टेटस लगा सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-03-17, 17:22 IST

Attitude Status For Enemies In Hindi: आपके आसपास ऐसे कई व्यक्ति होते होंगे, जो आपकी तरक्की और कामयाबी को देखकर जलते रहते हैं। जब सामने वाला व्यक्ति जलता है, तो कई लोग अपनी कामयाबी और एटीट्यूड से दूसरों को जलाने में पीछे नहीं हटते हैं।  

आज की तारीख में लगभग हर कोई अपनी स्टाइल में जीना चाहता है। इसलिए जब इंसान अपनी स्टाइल में जीता है, तो कई लोग उसकी स्टेटस को देखकर खूब जलते रहते हैं।

अगर आप भी अपने दुश्मन को अपने काम, कामयाबी और स्टाइल से जलाना चाहते हैं, तो इन मैसेज एंड कोट्स को व्हाट्सएप से लेकर इंस्टाग्राम पर स्टेटस लगा सकते हैं।

एटीट्यूड कोट्स फॉर एनेमिएस इन हिंदी  (Attitude Quotes For Enemies In Hindi)

1. जलने वाले जलते रहेंगे आग की तरह
और हम खिलते रहेंगे गुलाब की तरह !

Attitude Status For Enemies In Hindi

2. मेरे जैसा बनने की कोशिश मत करो,
क्योंकि बाघ पैदा होते हैं, बनाए नहीं जाते !

3. तुम अगर सोचते हो कि मैं बुरा हूं
तो तुम गलत सोचते हो, मैं बहुत बुरा हूं !

Attitude Messages For Enemies

4. तुम जलन बरकरार रखना
हम जलवे बरकरार रखेंगे !

5. कुछ सही तो कुछ खराब कहते हैं
लोग हमें बिगड़ा हुआ बदमाश कहते हैं !

एटीट्यूड मैसेज फॉर एनेमिएस इन हिंदी (Attitude Messages For Enemies In Hindi)

Attitude Quotes For Enemies

6. पागल दिल में सिर्फ प्यार होना चाहिए
धक धक तो Royal Enfield भी करता है !

इसे भी पढ़ें: Quotes For Future Success In Hindi: अपनों को इन खूबसूरत मैसेज से दीजिए Future Success की बधाई

7. खून में उबाल आज भी खानदानी है
दुनिया हमारे शौक की नहीं,
Attitude की दीवानी है !

Attitude Quotes

8. खानदानी घमंड है कोई Show Off नहीं
खुदा के अलावा किसी का खौफ नहीं !

9. चलो आज फिर थोडा मुस्कुराया जाये
बिना माचिस के कुछ लोगों को जलाया जाए !

एटीट्यूड स्टेटस फॉर एनेमिएस इन हिंदी (Attitude Status For Enemies In Hindi)

Attitude Status

10. ऊपर वाला भी हमारा दीवाना है
इसलिए मुझे किसी और का होने नहीं देता !

11. अपना मुकाम हमेशा अलग बना कर चलता हूं
नजर हमेशा नीचे पर सर उठा कर चलता हूं !

12. दुश्मन और सिगरेट को जलाने के बाद
उन्हें कुचलने का मजा ही कुछ और होता है !

इसे भी पढ़ें: Congratulation Wishes In Hindi: इन खूबसूरत मैसेज के माध्यम से अपनों को आप भी दीजिए बधाई और शुभकामनाएं

13. छलांग तो हम वक्त आने पर लगाएंगे,
सारे मोहल्ले तुम खरीद लो, हुकूमत हम चलाएंगे  !
 
14. हम न बदलेंगे वक्त की रफ्तार के साथ
जब भी मिलेंगे अंदाज मेरा ही होगा !

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।