herzindagi

Astro Remedies For Sharp Memory: छोटी-छोटी बातें भी जाते हैं भूल तो याददाश्त बढ़ाने के लिए अपनाएं सरल ज्योतिष उपाय

<strong>Yaddasht Ke Liye Jyotish Upay:</strong> अक्सर ऐसा देखा जाता है कि हम में बहुत से लोग बाटी भूल जाते हें या बातें याद नहीं रहती हैं। ऐसा होना बिलकुल सामान्य बात है लेकिन अगर बार-बार भूल रहे हैं या हर छोटी-छोटी बात भी याद नही रहती है या ज़रा-ज़रा सी देर में बातें दिमाग से गायब हो जाती हैं तो न सिर्फ ये एक असामान्य संकेत है आपकी बुद्धि के क्षीण होने का बल्कि यह आपके अन्दर कमज़ोर याददाश्त और कंसंट्रेशन पॉवर की कमी को भी दिखलाता है।&nbsp;&nbsp; ऐसे में <strong>ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स</strong> द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर आज हम आपको कुछ बेहद ही सरल ज्योतिष उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें बिना एक भी पैसा खर्च किये आजमाने से आपकी बुद्धि तीव्र बनेगी और चीजें याद रखने की क्षमता में भी इजाफा होगा। तो चैलिये बिना देरी किये जानते हैं इन ज्योतिष उपायों के बारे में। साथ ही, इन उपायों को करने से जुड़े नियम के बारे में भी विस्तार से जानेंगे।

Gaveshna Sharma

Editorial

Updated:- 11 Mar 2023, 09:03 IST

सूर्य को अर्घ्य दें

Create Image :

सूर्य का हमारे जीवन पर गहरा असर पड़ता है। सूर्य के सकारात्मक प्रभाव से हमारा व्यक्तित्व निखरता है और भाग्य उदय होता है। ऐसे में माना जाता है कि सूर्य (सूर्य देव की आरती के लाभ) को रोजाना नियमित रूप से जल अर्पित करने से मस्तिष्क जागृत होता है और याद करने की क्षमता बढ़ती है। 

गणेश स्तोत्र का पाठ करें

Create Image :

गणेश जी को बुद्धि का देवता माना जाता है। ऐसे में अगर रोजाना या हर बुधवार को गणेश जी के स्तोत्र का पाठ किया जाए तो इससे बुद्धि को बल मिलता है, याददाश्त मजबूत होती है और ज्ञान का संचार भी होने लगता है। 

इसे जरूर पढ़ें: बार-बार आते हैं बुरे सपने तो आज ही करें ये ज्योतिष उपाय

ध्यान करें

Create Image :

अगर आप हर छोटी-छोटी बात हर थोड़ी-थोड़ी देर में भूल जाते हैं तो आपके लिए यह बहुत जरूरी हो जाता ही कि आप रोजाना ध्यान करें। जरूरी नहीं कि आपको आधा या 1 घंटा ही ध्यान करना है। आप बस 5 मिनट के लिये भी ध्यान लगा सकते हैं। 

भगवान शिव का जलाभिषेक करें

Create Image :

कमजोर याददाश्त के लिए आप रोजाना नियमित रूप से भगवान शिव के शिवलिंग रूप का जलाभिषेक भी कर सकते हैं। साथ ही, ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें। इससे न सिर्फ मन में शांति स्थापित होगी बल्कि याददाश्त भी बढ़ेगी।  

चांदी पहनें

Create Image :

याददाश्त के लिए रत्नों में चांदी को सबसे उत्तम माना जाता है। चांदी पहनने से न सिर्फ चंद्र दोष से मुक्ति मिलती है, चंद्रमा की स्थिति कुंडली में मजबूत होती है बल्कि याद रखने की क्षमता भी बढ़ती है। 

इसे जरूर पढ़ें: Astro Tips: बंदर को नियमित खिलाएं रोटी मिलेंगे ये फल

रात को सोने से पहले ये काम करें

Create Image :

अगर आप भी अपनी कमजोर याददाश्त से परेशां हैं तो आपको रोजाना सोने से पहले रात के समय में भगवत गीता का पाठ (भगवत गीता के पाठ के लाभ) करना चाहिए। आप चाहें तो हिंदी अनुवाद में भी भगवत गीता का पाठ कर सकते हैं। इसक असर आप स्वयं अनुभव करेंगे।

तो ये थे वो सरल ज्योतिष उपाय जिन्हें अजमाने से आप बिना एक भी पैसा खर्च किये अपनी याददाश्त तेज कर सकते हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।  

Image Credit: Freepik, Socila Media