अब प्रदुषण कितना भी बढ़ जाए... जो कि आजकल बढ़ ही रहा है, विकास तो हमलोग कर ही रहे हैं। इस विकास का ही नतीजा है कि आज हम abortion कराने के लिए ऐसे तरीकों का इस्तेमाल कर पाते हैं जो काफी आसानी से हो जाते हैं और हमें तकलीफ भी नहीं देते। नहीं तो, 19वीं सदी तक लोग abortion कराने के लिए ऐसे अमानवीय तरीकों का इस्तेमाल करते थे जिनके बारे में जानकर ही आज हमारी रुह कांप जाती है। आज हम इस आर्टिकल में इन अमानवीय तरीकों के बारे में जानते हैं और भगवान का शुक्रिया अदा करते हैं।
Thank god! हमलोग 21वीं सदी में हैं, नहीं तो 19वीं सदी के abortion के तरीकों का दर्द हमें भी पड़ जाता झेलना शायद
वो तो भगवान का शुक्र है कि हमलोग इस जमाने में रहते हैं। क्योंकि पहले जमाने में abortion के लिए ऐसे अमानवीय तरीके अपनाए जाते थे जिन्हें सुनकर आपकी रुह कांप जाएगी।