खाने का नाम सुनकर लड़कियां क्यों देती हैं अजीब reactions

सबसे पहले आप इस वीडियो को एक बार जरूर देखिये... लड़कियां खाने के नाम पर ना जाने कैसी-कैसी बातें करती हैं, किसी का मुंह बनता है तो कोई dieting के नाम पर दबाकर खाती है। खाने की बात सुनकर लड़कियों के ऐसा ही कुछ अजीबोगरीब reactions को हमने शूट किया है। 

Inna Khosla

सबसे पहले आप इस वीडियो को एक बार जरूर देखिये... क्या खाने को देखकर आपके चेहरे पर भी आते हैं ऐसे ही reactions... खाना खाना किसी को बहुत पसंद है तो कोई खाने के नाम से मुंह बनाता है किसी के लिए खाना खाना एक काम है जिसे वो झटपट निपटाता है। आप इसमें से किसी category में आती हैं ये हमें जरूर बताइएगा। वैसे इसी तरह की कुछ लड़कियों के reaction इस वीडियो में आपको हम दिखा रहे हैं। ये लड़कियां कोई और नहीं बल्कि आप और हम ही हैं। हमारे बीच ऐसी ही लड़कियां होती हैं या फिर हम भी इन्हीं में से एक है जिन्हें खाने को लेकर ना जाने क्या क्या बहाने सूझते हैं। कोई खाने से बचती है तो कोई डायटिंग के नाम पर चमकती है। लेकिन डायटिंग? ये तो किस्से हैं क्योंकि अकसर लड़कियां डायटिंग के नाम पर ना जाने और क्या कुछ खा जाती हैं नतीजा वजन कम होना तो दूर बल्कि और बढ़ जाता है। 

डायटिंग करने वाली लड़कियों के reaction 

वीडियो में आपने देखा कि कैसे dieting के नाम पर लड़की के खाने की लिस्ट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही। ऐसे ही कई लड़कियां होती हैं जो डायटिंग करती हैं लेकिन डायटिंग के नाम पर जब बाहर रेस्टोरेंट में खाने का ऑर्डर देती हैं तो सलाद में ऐसी ड्रेसिंग की सलाह देती हैं कि सलाद छोड़िये वो तो उनकी बॉडी बिल्डिंग के काम आ जाए ऐसा meal होता है।

खाना देखकर मुंह बनाने वाली लड़कियों के reaction

कुछ लड़कियां खाने के बारे में बहुत ही choosy होती हैं। खाना देखकर मुंह में एकदम पानी नहीं आता। वैसे आपको ये भी बता दें कि ऐसी लड़कियों का वजन भी हमेशा control में रहता है। इन्हें खाना खाना पसंद होता है लेकिन खाने के नाम पर कुछ भी खा लेने में इन्हें दिक्कत होती है। जब तक खाना दिखने में सुंदर खाने में स्वादिष्ट नहीं होगा और उसे अच्छे से  परोसा नहीं जाएगा तब तक खाना खाने में इन्हे किसी तरह का कोई intrest नहीं होगा।  

Read more: खाना खाने से मिलेगा किस्मत का खजाना, जानिए 2018 में राशि के हिसाब से क्या खाएं

खाना पसंद करने वाली लड़कियों के reaction

खाने के नाम पर मुंह में पानी आ जाए ऐसी लड़कियों की भी कमी नहीं है। कई  लड़कियां ऐसी होती हैं जो खाने के नाम पर किसी भी तरह का control नहीं कर पाती उनके लिए खाना सबसे जरुरी है फिर भले ही इसे खाने से उनका वजन कम हो या फिर ज्यादा। खाने के नाम पर किसी की कोई बात नहीं सुनना इनका मिज़ाज़ है। 

Read more: साल 2018 में चावल और रोटी से करें तौबा, इसकी जगह खाएं ये खाना

खाने काम की तरह निपटाने वाली लड़कियों के reaction

इस वीडियो में ऐसी लड़की भी है जो खाने को देखकर तरह-तरह के मुंह बनाती है। उसे लगता है कि खाना खाना तो एक काम है इसे निपटा दो भला खाने के बारे में कोई इतना कैसे सोच सकता है लेकिन क्या आप जानती हैं कि खाना खाना कोई काम नहीं है बल्कि आप इसे जितना enjoy करते हुए खाती हैं आपकी त्वचा पर उतना ही अच्छा निखार आता है।

 

Credits

Producer: Prabhjot Kaur 

Video Editor: Syed Afraz

Disclaimer