सतलुज और व्यास दरिया के बीच में बसा हुआ जालंधर शहर खाने-पीने का शौक रखने वालों के लिए बेस्ट जगह है।
Updated:- 2019-03-26, 17:18 IST
सतलुज और व्यास दरिया के बीच में बसा हुआ जालंधर शहर खाने-पीने का शौक रखने वालों के लिए बेस्ट जगह है। यहां के बाजारों में अलग ही रौनक होती है, खासतौर पर यहां खाने-पीने के वो पकवान मिलते हैं जो आपको पूरे विश्व में कहीं और नहीं मिलेंगे। अगर आपने एक बार जालंधर जलेबी चौक की मुंग दाल जलेबी खा ली तो आपको इसे खाने के लिए बार-बार जालंधर ही आना होगा। जलेबी के अलावा इस शहर के छोले-कुलचे से लेकर करेले की सब्जी तक हर जगह मशहूर है। मतलब आपका जो भी खाने का मन हो जालंधर शहर में आपको सब मिलेगा। टेस्टी अड्डा इस बार आपको जालंधर शहर घूमाने ले जा रहा है।
इस चौक पर मुंग की दाल की जलेबी मिलती हैं। आप जब भी जालंधर जाए मुंग दाल की जलेबी जरूर खाएं।
आप जालंधर ट्रिप पर जाए तो छोले-कुलचे का टेस्ट लेना ना भूलें। जालंधर कुलचा लैंड पर छोले और नान मिलते हैं जिसका टेस्ट लिए बिना इस शहर को अलविदा ना कहें।
आरके वैष्णो ढाबा में करेले की सब्जी का लुफ्त उठाना ना भूलें।
अगर आप नॉनवेज खाने का शौक रखती हैं तो जालंधर में सांक्षा चूल्हा ढाबा जरूर जाएं। जहां आपको ऐसा चिकन मसाला खाने का मौका मिलेगा जिसके जैसा टेस्ट आपको कहीं भी नहीं मिलेगा।
लवली स्वीट्स के यहां आपको 500 से ज्यादा मिठाइयां खाने का मौका मिलेगा।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।