By Saudamini Pandey18 Nov 2019, 13:06 IST
भारत अपनी अनूठी संस्कृति के लिए ही नहीं, बल्कि विविध तरह के खान-पान के लिए भी दुनियाभर में मशहूर है। यहां अलग-अलग राज्यों के खान-पान में इतनी वैराएटी और स्वाद है कि फूड लवर्स के लिए यह जन्नत है। हमारे देश में आजादी से पहले से ही चले आ रहे कुछ फूड आउटलेट्स ऐसे हैं, जो अपने स्वाद के लिए फेमस हैं। ऐसा ही एक फेमस फूड आउटलेट है नेतराम मिठाई। अगर आप टेस्टी पूड़ी सब्जी और जलेबी का मजा लेना चाहती हैं तो यहां आपको जरूर आना चाहिए। ऐसे कई ग्राहक हैं, जो यहां सालों से आ रहे हैं। यहां के फूड आइटम्स का स्वाद ऐसा है कि जो एक बार यहां खाना खा लेता है, वह बार-बार यहां आना चाहता है। नेतराम में कई सालों से टेस्टी फूड आइटम्स का मजा लेने वाले ग्राहकों का तजुर्बा कैसा रहा है, यह जानने के लिए जरूर देखें ये वीडियो।