herzindagi

खाने की बेहद शौकीन हैं बिदिता बाग

बिदिता खाने की इतनी शौकीन हैं कि उन्‍हें खाने के अलावा कुछ सूझता ही नहीं है।

Inna Khosla

Updated:- 2017-11-23, 18:43 IST


बिदिता यूं तो पहले भी कई हिंदी फिल्‍मों में नजर आ चकी हैं, लेकिन पहली बार उन्‍हें बड़े लेवल का ब्रेक ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ में नवाज के opposite लीड रोल में कास्‍ट करके मिला। बहरहाल, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिदिता पश्‍च‍िम बंगाल की रहने वाली हैं। एक्‍ट्रेस से पहले प्रोफेशनल मॉडल थी। बिदिता के बारे में हमें एक बात पता चली कि वह खाने की बेहद शौकीन है। वह खाने की इतनी शौकीन है कि उसे खाने के अलावा कुछ सूझता ही नहीं है। वह कहती हैं कि उनका एक्टिंग में आने का यह एक अहम कारण है। एक्टिंग के दौरान ट्रेवल करने को मिलता है और ट्रेवल में जहां-जहां भी मैं जाती है वहां अलग-अलग तरह के पकवान खाने का मिलते है। वैसे भी बंगाली लोग खाने के शौकीन होते हैं। मैं chinese food बहुत अच्‍छा बनाती हूं। बंगाली लोग chinese खाना बहुत पसंद करते हैं। वहां चाइना टाउन भी हैं। पर हमारा chinese थोड़ा अलग होता है, इसमें थोड़ा इंडियन touch होता है। मैं बंगाली खाना बहुत अच्‍छे से नहीं बना पाती, लेकिन फिश कढ़ी, चावल, बेसिक दाल और आलू पोस्‍ता बना लेती हूं लेकिन ज्‍यादा टाइम लगाकर बनाने वाली चीजें मैं नहीं बना सकती।

Credits

Video Editor: Nitin

Director: Rohit Chavan

More For You
    Most Searched
    Disclaimer

    हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    Bidita Bag Babumoshai Bandookbaaz Food in Hindi