बिदिता यूं तो पहले भी कई हिंदी फिल्मों में नजर आ चकी हैं, लेकिन पहली बार उन्हें बड़े लेवल का ब्रेक ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ में नवाज के opposite लीड रोल में कास्ट करके मिला। बहरहाल, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिदिता पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं। एक्ट्रेस से पहले प्रोफेशनल मॉडल थी। बिदिता के बारे में हमें एक बात पता चली कि वह खाने की बेहद शौकीन है। वह खाने की इतनी शौकीन है कि उसे खाने के अलावा कुछ सूझता ही नहीं है। वह कहती हैं कि उनका एक्टिंग में आने का यह एक अहम कारण है। एक्टिंग के दौरान ट्रेवल करने को मिलता है और ट्रेवल में जहां-जहां भी मैं जाती है वहां अलग-अलग तरह के पकवान खाने का मिलते है। वैसे भी बंगाली लोग खाने के शौकीन होते हैं। मैं chinese food बहुत अच्छा बनाती हूं। बंगाली लोग chinese खाना बहुत पसंद करते हैं। वहां चाइना टाउन भी हैं। पर हमारा chinese थोड़ा अलग होता है, इसमें थोड़ा इंडियन touch होता है। मैं बंगाली खाना बहुत अच्छे से नहीं बना पाती, लेकिन फिश कढ़ी, चावल, बेसिक दाल और आलू पोस्ता बना लेती हूं लेकिन ज्यादा टाइम लगाकर बनाने वाली चीजें मैं नहीं बना सकती।
Credits
Video Editor: Nitin
Director: Rohit Chavan