घर में ही मार्केट जैसी या फिर उससे भी बेहतर कोल्ड कॉफी 5 मिनट में तैयार की जा सकती है। जानिए कैसे?
दूध बहुत फायदे की चीज है लेकिन कभी-कभी बच्चे इससे ऊब जाते हैं। बच्चे ही क्यों कई लेडीज़ को भी दूध पीना पसंद नहीं होता है। अगर आप भी कुछ ऐसा ही महसूस करती हैं तो आप अपने बच्चों को और खुद के लिए भी 5 मिनट में घर में ही कोल्ड कॉफी बना सकती हैं।
यह बनाने में इतनी आसान है कि आप 5 मिनट में इसे तैयार कर सकती हैं। खासतौर पर आप गर्मियों में कोल्ड कॉफी को हर रोज पी सकती हैं। जिस तरीके से हम आपको कोल्ड कॉफी बनाना सीखा रहे हैं आपको उसे देखकर यही लगेगा कि मार्केट से अच्छे-खासे पैसे खर्च कर्के यह कोल्ड कॉफी लाई गई है।
आप अपने मेहमानों के लिए यह कोल्ड कॉफी की रेसिपी घर में ट्राई कर सकती हैं। आप एक बार इसे घर में जरूर ट्राई कर्के देखें।
क्या-क्या चाहिए कोल्ड कॉफी बनाने के लिए?
2 बड़े ग्लास ठंडा दूध
2 चम्मच कॉफी पाउडर
2 बड़े चम्मच शक्कर
1 चम्मच chocolate syrup
Read more: साधारण दूध से नहीं organic milk से बनता है ये शेख
गर्मियों से राहत पाने के लिए घर पर बनाए कोल्ड कॉफी
सबसे पहले आप मिक्सर में दूध और कॉफी पाउडर डाले। फिर आप इसमें चीनी डालकर इसे अच्छे से मिक्स कर लीजिए।
जब कॉफी बन जाए तो इसे चख कर देखिए। अगर चीनी कम लगे तो स्वाद अनुसार और डाल लें।
अब आप एक कांच का गिलास ले लीजिए और उस पर ऊपर से chocolate syrup डाले जिससे वो लाइन बनाएगा और आपकी कोल्ड कॉफी मार्केट जैसी नजर आएगी।
अब आप उसमें बनी हुई कॉफी डाले और सर्व करें।
आप चाहे तो इसमें बर्फ भी डाल सकती हैं।
Credits
Producer: Rohit Chavan
Video Editor: Anand Sarpate