herzindagi
image

Saiyaara के बाद बॉक्स ऑफिस पर आने वाला है रोमांटिक फिल्मों का सैलाब! 'धड़क 2' से लेकर 'लव एंड वॉर' तक...परदे पर दस्तक देंगी ये प्रेम कहानियां, जान लीजिए कब रिलीज होगी कौन सी फिल्म

Saiyaara फीवर इन दिनों आपको हर जगह देखने को मिल जाएगा। कृष कपूर और वाणी बत्रा की लव स्टोरी फैंस का दिल जीत रही है और मूवी न केवल तारीफें बटोर रही है, बल्कि जबरदस्त कमाई भी कर रही है। अगर आपको रोमांटिक फिल्में पसंद हैं और Saiyaara जैसी फिल्मों का आपको इंतजार रहता है, तो आने वाले वक्त में इसके जैसी और भी कई लव स्टोरीज आने वाली हैं, जो आपका दिल छू सकती हैं। फटाफट से इनकी रिलीज डेट नोट कर लीजिए।
Updated:- 2025-07-25, 10:11 IST

अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म Saiyaara का बुखार इन दिनों सभी के सिर पर चढ़ा हुआ है। फिल्म को ज्यादातर क्रिटिक्स ने अच्छे रिव्यूज दिए हैं और ऑडियन्स भी इसे काफी पसंद कर रही है। जिन लोगों को लंबे वक्त से एक बेहतरीन रोमांटिक फिल्म का इंतजार था, यह फिल्म उनके लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। इस फिल्म को मोहित सूरी के डायरेक्शन की बेस्ट फिल्म बताया जा रहा है। मूवी के शो हाउसफुल जा रहे हैं, टिकट खिड़की पर फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है और सोशल मीडिया पर भी इससे जुड़ी रील्स जमकर वायरल हो रही हैं। अहान पांडे और अनीत पड्डा यावी कृष कपूर और वाणी बत्रा की लव स्टोरी फैंस का दिल जीत रही है और मूवी जमकर तारीफें बटोर रही है। अगर आपने यह फिल्म नहीं भी देखी है, तो इससे जुड़ी रील्स और इसकी तारीफों के पोस्ट आपने जरूर देखे होंगे। कहा जा रहा है कि लंबे वक्त के बाद ऐसी पैशेनेट और दिल छू लेने वाली लव स्टोरी परदे पर उतरी है। अगर आप रोमांटिक फिल्मों के शौकीन हैं और 'सैयारा' जैसी फिल्में आपको पसंद आती हैं, तो आपको बता दें कि बॉलीवुड में आने वाले वक्त में कई बढ़िया रोमांटिक फिल्में रिलीज होने वाली हैं। Saiyaara के बाद Dhadak 2 से लेकर Param Sundari तक कई ऐसी अपकमिंग मूवीज हैं, जो आपको पसंद आ सकती हैं। चलिए, इन फिल्मों कि लिस्ट पर नजर डाल लेते हैं।

Saiyaara के बाद रिलीज होने वाली हैं ये रोमांटिक फिल्में

फिल्म स्टार कास्ट रिलीज डेट
धड़क 2 सिद्धांत चतुर्वेदी, तृप्ति डिमरी 1अगस्त, 2025
परम सुंदरी सिद्धार्थ मल्होत्रा, जान्हवी कपूर अगस्त, 2025
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी वरुण धवन, जान्हवी कपूर 2 अक्टूबर, 2025
लव एंड वॉर आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, विक्की कौशल 20 मार्च,2026
अनटाइटल्ड फिल्म कार्तिक आर्यन, श्रीलीला दीवाली,2025
आवारापन 2 इमरान हाशमी 3 अप्रैल, 2026
तेरे इश्क में धनुष, कृति सेनन 25 नवंबर, 2025
है जवानी तो इश्क होना है वरुण धवन, मृणाल ठाकुर, मौनी राय रिलीज डेट अभी तय नहीं
तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरी तू मेरा कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे रिलीज डेट अभी तय नहीं

धड़क 2

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dharma Productions (@dharmamovies)


सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'धड़क 2' भी एक बेहतरीन रोमांटिक फिल्म हो सकती है। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म 1 अगस्त, 2025 को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का ट्रेलर, पोस्टर और गाने सभी फैंस को जमकर पंसद आई और पूरी उम्मीद जताई जा रही है कि 'सैयारा' के बाद यह रोमांटिक फिल्म ऑडियन्स का दिल छू सकती है। सिद्धांत और तृप्ति नए कलाकार तो नहीं हैं लेकिन दोनों एक साथ पहली बार नजर आने वाले हैं।

यह विडियो भी देखें

More For You

परम सुंदरी

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' भी रिलीज के लिए तैयार है। नॉर्थ और साउथ की यह लव स्टोरी भी बड़े परदे पर कमाल कर सकती है। सिद्धार्थ और जान्हवी पहली बार स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं और ऐसे में इस फ्रेश पेयरिंग को देखने के लिए ऑडियन्स को काफी एक्साइटमेंट है। पहले यह फिल्म 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब बताया जा रहा है कि 'सैयारा' फीवर को देखते हुए इसकी रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया है और अब यह अगस्त 2025 में रिलीज होगी। फिल्म की नई रिलीज डेट के अनाउंस होने का फिलहाल इंतजार करना होगा।

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dharma Productions (@dharmamovies)


'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' एक रॉम-कॉम फिल्म होने वाली है। फिल्म में वरुण के साथ जान्हवी कपूर नजर आएंगी। यह फिल्म 2 अक्टूबर, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। वरुण धवन पहले भी रॉम कॉम फिल्मों में अपना जलवा दिखा चुके हैं। ऐसे में देखना होगा कि यह फिल्म परदे पर क्या कमाल करती है।

लव एंड वॉर

आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल की फिल्म 'लव एंड वॉर' भी एक बेहतरीन रोमांटिक फिल्म हो सकती है। संजय लीला भंसाली की इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं और इसके रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खबरों की मानें तो यह फिल्म 20 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म में रणबीर और आलिया को साथ देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होने वाला है।

आवारापन 2

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)


इमरान हाशमी लंबे वक्त के बाद एक रोमांटिक फिल्म के साथ परदे पर उतरने के लिए तैयार हैं। इमरान हाशमी के बर्थडे पर 'आवारापन 2' की रिलीज डेट अनाउंस हुई थी। बता दें कि यह फिल्म इमरान हाशमी की साल 2007 में आई फिल्म 'आवारापन' का सीक्वल है और 3 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

तेरे इश्क में

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)

धनुष और कृति सेनन की इस फिल्म को लेकर भी काफी बज है और यह फिल्म 25 नवंबर, 2025 को हिंदी और तमिल भाषा में रिलीज होगी। यह जुनून से भरे इश्क की कहानी है और इसका इंटेस टीजर फैंस को काफी पसंद आया है।

यह भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं फिल्‍म सैयारा में अहान पांडे के साथ नजर आने वाली लीड एक्ट्रेस कौन हैं? एक्‍ट्रेस काजोल के संग है कनेक्‍शन

है जवानी तो इश्क होना है

वरुण धवन अपने पिता के डायरेक्शन में बनी रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'है जवानी तो इश्क होना है' का हिस्सा बनने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ मृणाल ठाकुर और मौनी राय नजर आने वाली हैं। फिल्म की रिलीज डेट का अभी ऐलान नहीं हुआ है।

कार्तिक आर्यन की अनटाइटल्ड फिल्म

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)


कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की इस फिल्म को लेकर जबरदस्त बज है। इसका टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया था और इसमें कार्तिक आर्यन के लुक ने फैंस को दीवाना कर दिया था। अनुराग बासु की यह फिल्म दीवाली 2025 पर रिलीज होगी।

 

यह भी पढ़ें- अपने ही घर में हैरेसमेंट का शिकार! तनुश्री दत्ता ने रोते-रोते मांगी मदद, जानिए क्या है पूरा मामला

 

आप इनमें से किस रोमांटिक फिल्म को देखने के लिए सबसे ज्यादा एक्साइटेड हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।