निर्मला सीतारमण का अंदाज बजट पेश करते समय शायराना रहा और शुरुआत में ही लोगों का धन्यवाद कर हमारी वित्त मंत्री ने दिल जीत लिया। नरेंद्र मोदी सरकार 2.0 का पहला बजट पेश करते समय निर्मला सीतारमण बिलकुल भी नहीं घबराईं और बेहद गर्मजोशी के साथ अपने पिटारे से किसानों, गृहणियों, दुकानदारों, स्टूडेंट्स के लिए कुछ न कुछ निकाल कर ले आईं| निर्मला सीतारमण ने महिलाओं को भी मायूस नहीं किया है। महिलाओं के लिए 5 ऐसी स्कीम्स हैं जो डायरेक्टली उन्हें फायदा पहुँचा सकती हैं। साथ ही ये भी जान लीजिए कि महीने के बजट में क्या सस्ता होने वाला है और क्या महँगा।
Union Budget 2019: महिलाओं की नजर से बजट
बजट 2019 में महिलाओं की सुविधा के लिए निर्मला सीतारमण ने काफी कुछ किया है। वो योजनाएं जो आपके काम आ सकती हैं उनके बारे में जान लीजिए।
Disclaimer