Herzindagi Newsletter
रेसिपीज़, स्वास्थ्य, ब्यूटी, ट्रेवल और मनोरंजन से जुड़े विशेष अपडेट पाएं
By Pooja Sinha30 Aug 2019, 17:58 IST
जब हौसले बुलंद हों तो कोई भी मुश्किल आसान हो जाती है। इस बात को उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर शहर की रहने वाली विदिशा बालियान ने साबित कर दिखाया। जी हां यूपी की विदिशा बालियान ने ‘मिस डेफ वर्ल्ड 2019’ का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। विदिशा मिस डेफ वर्ल्ड जीतने वाली पहली भारतीय बनीं। 23 वर्षीय विदिशा ने दक्षिण अफ्रीका में आयोजित एक प्रतियोगिता में सुंदरता का ताज पहनाया गया। विदिशा एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन की मॉडलिंग स्टूडेंट हैं। जन्म से ही उनके दाहिने कान में 100 प्रतिशत और बाएं कान में 90 प्रतिशत श्रवण दोष है। 21 वर्षीय यह साबित करती है कि कैसे क्षमता, विकलांगता से परे है। दक्षिण अफ्रीका में हुए मिस डेफ़ वर्ल्ड की अपनी यात्रा में, उन्हें एक पैरा-एथलीट और व्हीलिंग हैप्पीनेस की को-फाउंडर देविका मलिक द्वारा मानसिक रूप से प्रशिक्षित किया गया था।
रेसिपीज़, स्वास्थ्य, ब्यूटी, ट्रेवल और मनोरंजन से जुड़े विशेष अपडेट पाएं