पटना की ये महिला ऑटो ड्राइवर्स महिलाओं के लिए इंस्पिरेशन हैं। ये फीमेल ऑटो ड्राइवर्स स्टीरियोटाइप्स को तोड़ने के साथ अपने लिए रोजी-रोटी भी कमा रही हैं।
Updated:- 2020-03-17, 18:51 IST
पटना के जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाहर ऑटो चलाती महिला ऑटो ड्राइवर इस बात की सबूत हैं कि औरतों के लिए नामुमकिन कुछ भी नहीं। एक आम पुरुष ऑटो ड्राइवर की तरह ये महिला ऑटो ड्राइवर्स भी अपने सवारी से किराये को लेकर मोल- भाव करती हैं, उनका सामान अपने ऑटो तक लेकर जाती हैं और उन्हें खुद अपने ऑटो पर रखती भी हैं। यानि कि ये कहीं से भी ये अहसास नहीं होने देती कि वो एक महिला ऑटो चालक हैं और उन्हें ये सारे काम करने में कोई परेशानी है। इन प्रेरक महिलाओं का ये वीडियो जरूर देखें-
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।