ब्रेस्‍ट कैंसर के डर से ब्रेस्‍ट का चेकअप नहीं करवाती हैं तो ब्रेस्‍ट कैंसर से जिंदगी की जंग जीतने वाली सुखम की इंस्पायरिंग जर्नी के बारे में जानें।

Updated:- 2019-10-31, 17:24 IST
डॉक्टर कंचन कौर का कहना हैं कि 'अगर आपको अपनी ब्रेस्ट में गांठ महसूस हो रही हैं, लेकिन आप इस डर से अपना चेकअप नहीं करवा रही हैं कि यह कैंसर हो सकता है तो आप बहुत बड़ी गलती कर रही हैं।' क्योंकि यह सिर्फ फैलेगा और चीजों को बदतर बना देगा! लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अगर शुरुआत में ही ब्रेस्ट कैंसर की जानकारी मिल जाये तो इससे बचाव संभव है। ऐसा ही कुछ सुखम के साथ भी हुआ। आपको प्रेरित करने और आपके आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए ब्रेस्ट कैंसर से जिंदगी की जंग जीतने वाली सुखम ने हमारे साथ कुछ बातों को शेयर किया है। आइए आप भी इस वीडियो के माध्यम से उनकी इंस्पायरिंग जर्नी के बारे में जानें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।