Herzindagi Newsletter
रेसिपीज़, स्वास्थ्य, ब्यूटी, ट्रेवल और मनोरंजन से जुड़े विशेष अपडेट पाएं
By Pooja Sinha19 Jun 2019, 12:40 IST
हर सोमवार मंडे मोटिवेशन सीरीज में हमारी फिटनेस एक्सपर्ट आपको फिट रखने वाली एक्सरसाइज या योग के बारे में बताती हैं। मंडे की आज की सीरीज में जोरबा की योगा ट्रेनर प्रज्ञा मिश्रा हमें 2 योगासन के बारे में बता रही हैं जिनकी हेल्प से आप आसानी से घर में ही इन योगासन को करके अपने थाई फैट को तेजी से कम कर सकती हैं।
यूं तो चर्बी शरीर में कहीं भी अच्छी नहीं लगती है। लेकिन महिलाओं को जांघों के आस-पास जमा चर्बी बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती है। क्योंकि वह मनचाही शार्ट ड्रेसेस नहीं पहन पाती हैं। जी हां सुडौल और आकर्षक थाईज भला किस महिला को अच्छी नहीं लगती हैं। लेकिन जांघों से चर्बी कम करना सबसे मुश्किल काम है। पेट की चर्बी घटाने के बाद दूसरे नंबर पर जांघों की चर्बी आती है, जिसे कम करना बेहद ही मुश्किल होता है। अगर आप भी जांघों की चर्बी से परेशान हैं तो आप इस वीडियो में बताए इन 2 योगासन की हेल्प से इसे कम कर सकती हैं।
इसे भी देखें: अच्छी हेल्थ पाने के लिए आप भी ये 3 योगासन रोजाना करें
एक्सपर्ट के बताए इन 2 योगासन को करने से आप तेजी से अपने जांघों की चर्बी को कम कर सकती हैं। तो देर किस बात की अगर आप भी अपने जांघों के फैट को कम करना चाहती हैं तो आज से इन आसान योगासन को अपने रूटीन में शामिल करें।
Credits
Producer- Rohit Chavan
Editor- Anand Sarpate
रेसिपीज़, स्वास्थ्य, ब्यूटी, ट्रेवल और मनोरंजन से जुड़े विशेष अपडेट पाएं