यामी गौतम से लीजिए स्टाइल टिप्स

ऑफिस में स्मार्ट लुक पाना चाहती हैं तो बर्थडे गर्ल यामी गौतम के इन स्टाइलिश लुक्स से लीजिए इंस्पिरेशन। 

Saudamini Pandey

यामी गौतम बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत सेलेब्रिटीज में से एक हैं और अपने स्टाइलिश लुक्स को लेकर वह अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। विकी डोनर, उरी और बाला जैसी हिट फिल्में देने वाली यामी आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। चाहें यामी किसी ईवेंट में शामिल हों या फिर दोस्तों के साथ हैंगआउट कर रही हों, उनके लुक्स हमेशा ही इंस्पायरिंग होते हैं। यामी हमेशा ही कूल और कंफर्टेबल नजर आती हैं। उनके इन ग्लैमरस अवतारों से आप भी ले सकती हैं इंस्पिरेशन। 

Disclaimer