herzindagi

सीखें 8 तरह से साड़ी पहनना

साड़ी पहनने का शौक जिन महिलाओं को होता है, उन्&zwj;हें साड़ी को नए-नए अंदाज में पहनना अच्&zwj;छा लगता है। इसके लिए महिलाएं साड़ी ड्रेपिंग के नए-नए स्&zwj;टाइल भी तलाशती रहती हैं। आज हम आपको दिखाएंगे कि सिंपल साड़ी ड्रेपिंग से लेकर आप पार्टी वियर साड़ी ड्रेपिंग स्&zwj;टाइल तक कैसे कैरी कर सकती हैं।&nbsp; इसे जरूर पढ़ें- <a href="https://www.herzindagi.com/hindi/fashion/saree-designs-for-puja-at-home-article-201471" target="_blank">घर में किसी विशेष पूजा के लिए तलाश रही हैं साड़ी डिजाइन, तो जरूर देखें ये तस्&zwj;वीरें</a> &nbsp;

Anuradha Gupta

Editorial

Updated:- 21 Jun 2022, 16:06 IST

ओपन पल्‍लू साड़ी स्‍टाइल

Create Image :

ओपन पल्‍लू स्‍टाइल साड़ी ड्रेपिंग बहुत ही आम साड़ी लुक है और इसे आप किसी भी अवसर पर कैरी कर सकती हैं। ओपन पल्‍लू स्‍टाइल साड़ी पहन रही हैं तो आप इस बात का ध्‍यान रखें कि आपने साड़ी को अच्‍छे से पिनअप किया हो और पल्‍लू को ज्‍यादा लंबा न रखा हो। 

साड़ी ऑन स्‍कर्ट

Create Image :

साड़ी को पेटीकोट की जगह आप घेरदार स्‍कर्ट पर भी ड्रेप कर सकती हैं। मगर इस बात का ध्‍यान रखें कि साड़ी और स्‍कर्ट का कलर कॉम्बिनेशन और डिजाइन आपस में मेल खाता हुआ हो। 

इसे जरूर पढ़ें- खेल-खेल में जानें साड़ी से जुड़ी रोचक बातें

साड़ी विद जैकेट

Create Image :

आजकल साड़ी के साथ जैकेट या श्रग पहनने का ट्रेंड है और इससे बहुत ही स्‍टाइलिश लुक पाया जा सकता है। आप साड़ी के साथ मैच करती हुई जैकेट किसी अच्‍छे लोकल टेलर से स्टिच करवा सकती हैं। इस बात का ध्‍यान रखें कि जैकेट के साथ पल्‍लू ड्रेपिंग इस अंदाज में करें कि जैकेट और पल्‍लू दोनों ही अच्‍छे से फ्लॉन्‍ट हो।  

लहंगा साड़ी स्‍टाइल

Create Image :

लहंगा साड़ी आपको बाजार में कई वैरायटी में मिल जाएगी। इसे ड्रेप करना बहुत ही आसान है। इसमें हाफ लहंगा होता है और पल्‍लू भी लहंगे के साथ ही अटैच होता है। लहंगा साड़ी के पल्‍लू में आप शेल्‍डर प्‍लेट्स या फिर उसे ओपन फॉल स्‍टाइल में कैरी कर सकती हैं। 

हाफ साड़ी

Create Image :

हाफ साड़ी साउथ इंडिया में सबसे ज्‍यादा पहनने का ट्रेंड है। इसमें ब्‍लाउज, साड़ी और दुपट्टा होता है। दुपट्टे को इस अंदाज में ड्रेप किया जाता है कि साड़ी लुक आए। आप एक ही लहंगे के साथ तरह-तरह के दुपट्टे कैरी कर सकती हैं, मगर दुपट्टा आपके लहंगे के साथ अच्‍छा भी लगना जरूरी है। 

साड़ी विद बेल्‍ट

Create Image :

साड़ी के साथ बेल्‍ट पहनने का ट्रेंड भी बहुत ज्‍यादा प्रचलित हो रहा है। ऐसे में आप किसी भी साड़ी के साथ बेल्‍ट को क्‍लब कर सकती हैं, बस बेल्‍ट का आपकी साड़ी से मैच करना जरूरी है। यदि आपके पास मैचिंग बेल्‍ट न हो तो आप साड़ी के बेस कलर से मैच करती हुई बेल्‍ट भी पहन सकती हैं। 

रफल साड़ी

Create Image :

आपको बाजार में रफल साड़ी की ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी। अगर आप रफल साड़ी पहन रही हैं तो रफल डिटेलिंग वाला ब्‍लाउज कभी न पहनें। 

पैंट साड़ी

Create Image :

पैंट साड़ी का ट्रेंड भी नया नहीं है। आप किसी भी डिजाइनर पैंट के साथ या लेगइंग के उपर साड़ी को ड्रेप कर सकती हैं। पैंट साड़ी के लिए आपको मार्केट में अलग साइज की साड़ी मिल जाएगी। आप इस तरह की साड़ी स्‍टाइल किसी पार्टी के लिए चुन सकती हैं। 

ये फैशन टिप्‍स अगर आपको अच्‍छी लगी हों तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।