पिछले काफी समय से small screen, big screen को टक्कर दे रहा है। ये कहने की तो कोई जरूरत नहीं है कि एक समय ऐसा टाइम था जब लोग movie stars के लिए पागल रहते थे। लेकिन लोगों का यही क्रेज अब television actors के लिए भी दिखता है। इसमें सबसे बड़ा हाथ एकता कपूर का रहा है। खासकर तो television के लिए अब जो awards shows होते हैं वे इतने बड़े लेवल पर होते हैं कि उनके रेड कार्पेट का glamours big screen के रेड कार्पेट को भी टक्कर दे देता है।
ITA awards को television के Filmfares awards की तरह माना जाता है। इस साल के ITA awards में मौनी रॉय से लेकर जेनिफर विंगेट तक ने अपना जलवा बिखेरा जिनकी बातें अगले दिन से अब तक, हर जगह हो रही है।
1मनीष मल्होत्रा की ड्रेस में मौनी रॉय

‘Nagin’ की भूमिका में इनका रोल उतना अधिक glamours शायद आपको ना लगे लेकिन जब बात हो रेड कार्पेट की तो इनका अंदाज देखने लायक होता है। इन्होंने ITA के रेड कार्पेट पर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिज़ाइन किया हुआ gown पहना था जिसमें वो काफी gorgeous लग रही थीं।
2बबीता मल्कानी की ड्रेस में जेनिफर विंगेट

इनका fashion sense टीवी के सभी दूसरी एक्ट्रेस से काफी अलग है। इनके lanky legs, toned body और tanned skin इन्हें रेड कार्पेट की सही मायनों में क्वीन बनाती हैं। बबीता मल्कानी के slit gown में जेनिफर काफी stunning लग रही थीं। ये इनका अब तक सबसे बेस्ट ड्रेस था।
Read More: इन 5 फलों के छिलकों से घर पर ही करें मुफ्त में फेशिअल और पाएं बेदाग त्वचा
3रोशनी चोपड़ा के ड्रेस में रोशनी चोपड़ा

रिएलिटी शो Dil Jeetegi Desi Girl की विनर लोगों के दिलों को भी जीतने का हुनर रखती है। ये केवल innovative ही नहीं individualistic भी हैं। जहां सारी एक्ट्रेस रेड कार्पेट पर साड़ी औऱ gown पहनना पसंद करती हैं वहीं रोशनी चोपड़ा ने 2 piece पहना था जिसमें वो काफी glamours लग रही थीं। इनका off-shoulder Bardot cape और sexy metallic satin धोती-पैंट लोगों का दिल चुराने के लिए काफी है।
4मनाली जगताप के ड्रेस में रश्मी देसाई

कर्वी फिगर के लिए परफेक्ट ड्रेस चुनना बहुत ही मुश्किल काम होता है। लेकिन रश्मी देसाई अपने कर्वी फिगर को अच्छी तरह मैनेज कर लेती हैं। आप मनाली गुप्ता के इस गोल्डन ड्रेस में ही उन्हें देखिए जिसमें वो काफी सेक्सी लग रही हैं। इन्होंने इस ड्रेस में रेड कार्पेट में पहुंचकर सबका स्टारडम चुरा लिया।
5कनिका जैन सिंह की ड्रेस में देबिना बनर्जी

गुरमीत चौधरी की पत्नी और छोटे टीवी की सीता के नाम से फेमस देबिना बनर्जी की अपनी फैन फॉलोइंग है जो इनकी एक झलक पाने के लिए ‘जय संतोषी मां’ और ‘चिड़ियाघर’ भी देखते हैं। इनका experimental attitude इनके लुक में चार चांद लगा देता है। ITA red carpet में इन्होंने कनिका जैन का one shouldered gown पहना था।
6व्हाइड ड्रेस में रोशेल रॉय

रोशेल राव और कीथ सेक्वेरा के अफेयर के बारे में तो हर किसी को मालूम है और इनका ये रोमांस रेड कार्पेट पर भी नजर आता है। जहां कीथ सेक्वेरा ब्लैक पैंट-सूट में gentleman लग रहे थे वहीं रोशेल राव व्हाइट ड्रेस काफी सेक्सी लग रहीं थीँ।
7ब्लैक gown में मधुरिमा तुली

‘कुमकुम भाग्य’ और ‘चंद्रकांता’ फेम मधुरिमा रेड कार्पेट के लिए भले ही newbie हों लेकिन उनका स्टाइल देखकर आपको ये newbie नहीं लगेंगी। इस रेड कार्पेट में वो काफी classy लग रही हैं।