Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    Akash Ambani Wedding: आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी में ये रहे वर्स्ट ड्रेस्ड सेलेब्रिटीज

    आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी में कुछ सेलेब्स अपने स्टाइल स्टेटमेंट से वैसा जादू नहीं चला पाए, जैसी उनसे उम्मीद की जाती है। पेश है इस सेलेब्रिटी...
    author-profile
    Published - 10 Mar 2019, 17:30 ISTUpdated - 10 Mar 2019, 17:46 IST
    worst dressed aishwarya rai vidya balan farah khan akash ambani wedding main

    जब देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की शादी हो तो उसमें शरीक होने वाला हर सेलेब्रिटी चाहता है कि वो दिखे सबसे खूबसूरत। आकाश अंबानी की शादी में देश ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के सेलेब्रिटीज शामिल हुए। इस दौरान ज्यादातर सेलेब्रिटीज की ड्रेसेस उनके जबरदस्त स्टाइल स्टेटमेंट को बयां कर रही थी। इसमें आलिया भट्ट, करीना कपूर, करिश्मा कपूर, कियारा आडवाणी, गौरी खान, जहानवी कपूर की ड्रेसेस खासतौर पर काबिले-तारीफ रहीं। वहीं कुछ सेलेब्स ऐसे भी थे, जिनकी ड्रेसेस उतनी आकर्षक नहीं थीं, जितना उनसे एक्सपेक्ट किया गया था। आकाश अंबानी की शादी में ऐसे वर्स्ड ड्रेस्ड सेलेब्स में कई चर्चित नाम शामिल हैं। तो आइए जानते हैं ऐसे सेलेब्स के बारे में, जिनकी ड्रेस नहीं दिखा पाई कमाल।

     

     

     

     

    1ऐश्वर्या राय

    aishwarya rai with abhishek inside

    बॉलीवुड में अपने शोख अदाओं के लिए जानी जाने वाली दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला ऐश्वर्या राय फैशन और स्टाइल स्टेटमेंट के मामले में हमेशा अव्वल रहती हैं, लेकिन आकाश अंबानी की शादी में ऐश्वर्या राय का वह अंदाज मिसिंग रहा, जिसके लिए वह जानी जाती हैं। ऐश्वर्या राय ने ब्लू कलर का लहंगा पहना था, जिस पर सिल्वर कलर की एंब्रॉएड्री थी। हमें उम्मीद थी कि ऐश्वर्या इस फंक्शन में सबसे स्टनिंग लुक देंगी, लेकिन इस मामले में वह थोड़ा पीछे रह गईं। अगर ऐश्वर्या ने इसके ओकेशन के लिए वाइब्रेंट या कंट्रास्ट कलर वाला आउटफिट पहना होता तो शायद वह उसमें और भी ज्यादा फबतीं। 

    2अभिषेक बच्चन

    abhishek bachchan worst dressed inside

    ऐश्वर्या राय के पति अभिषेक बच्चन भी अपने लुक्स से कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए। अभिषेक ने गाजरी कलर की शेरवानी पहनी थी, जिस पर स्ट्राइप और क्रॉस पैटर्न का डिजाइन था। हाई प्रोफाइल वेडिंग फंक्शन को अटेंड करने के हिसाब से यह ड्रेस बेहद औसत नजर आ रहा था। हमें उम्मीद थी कि अभिषेक इस शादी में बेस्ट लुक में नजर आएंगे, लेकिन अभिषेक की ड्रेस भी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। 

    3विद्या बालन

    vidya balan bollywood actress inside

    विद्या बालन एक्टिंग के मामले में बेमिसाल हैं। जब वह स्क्रीन पर आती हैं, तो उनकी एक्टिंग देखकर दर्शक भूल जाते हैं कि वह महज अभिनय कर रही हैं। अपने रोल में पूरी तरह उतर जाने वाली विद्या बालन से दर्शकों को उम्मीद होती है कि वह ड्रेसिंग के मामले में भी बेस्ट दिखाई दें। लेकिन शायद विद्या अपने लुक्स को लेकर इतनी फिक्र नहीं करतीं। इसीलिए आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी में वह लगभग कैजुअल अंदाज में ही नजर आईं। व्हाइट कलर की साड़ी पर रेड कलर के ब्लाउज वाला लुक पूरी तरह रूटीन लग रहा था और इसमें कुछ स्पेशल नजर नहीं आ रहा था। 

    4किरण राव

    aamir khan kiran rao worst inside

    किरण राव टैलेंट के मामले में बॉलीवुड सेलेब्स में अव्वल मानी जाती हैं। आमिर खान की पत्नी किरण राव से उम्मीद थी कि वह आकाश अंबानी और श्लोका की शादी में तड़कते-भड़कते अंदाज में नजर आएंगी, लेकिन ब्लू ब्लैक कलर के टॉप और उस पर गोल्ड कलर की लॉन्ग स्कर्ट के साथ किरण का लुक थोड़ा अटपटा लग रहा था। इस लुक पर उनके गले का नेकलेस भी उतना सूट नहीं कर रहा था। 

    5रवीना टंडन

    raveena tandon worst anil thadeja inside

    रवीना टंडन ने धानी रंग का लहंगा पहना था। इस पर नेट वाला टॉप था, जो उनके लुक को थोड़ा बल्की बना रहा था। अपने ग्लैरमस और हॉट लुक के लिए मशहूर रहीं मोहरा फेम रवीना टंडन से उम्मीद थी कि वह अपने चिर-परिचित मस्त-मस्त अंदाज में नजर आएंगी, लेकिन उनका यह लुक मौके के हिसाब से थोड़ा फीका रह गया। 

     

    6करण जौहर

    karan johar inside

    'कॉफी विद करण' शो पेश करने वाले प्रोड्यूसर-डायरेक्टर करण जौहर अपनी हाजिरजवाबी और मजाकिया अंदाज के लिए मशहूर हैं। स्टाइल के मामले में भी उनका अंदाज लाजवाब है, आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी में भी उनसे कुछ इसी तरह के लुक की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन करण डार्क येलो कलर के कुर्ते में नजर आए, जो उनकी पर्सनेलिटी के हिसाब से बहुत फब नहीं रहा था। 

    7सौंदर्या

    saundarya rajnikant daughter inside

    दक्षिण के भगवान माने जाने वाली रजनीकांत आकाश अंबानी की शादी में अपनी बेटी सौंदर्या और दामाद के साथ शामिल हुए। रजनीकांत रोजमर्रा की जिंदगी में अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं और वह इसी लुक में शादी में नजर आए। इस पर किसी को कोई हैरानी नहीं हुई, लेकिन हमें उम्मीद थी कि उनकी बेटी सौंदर्या इस मौके पर खास अंदाज में नजर आएंगी। लेकिन सौंदर्या ने अपनी ड्रेसिंग से फैन्स को निराश ही किया। इस ईवेंट पर सौंदर्या ने हरे रंग की साड़ी पर लाल रंग का ब्लाउज पहना था, जो पूरी तरह से साधारण लुक दे रहा था। 

     

    8शबाना आजमी

    shabana azmi bollywood actress inside

    शबाना आजमी ने बॉलीवुड पर लंबे वक्त तक राज किया है। समानांतर और कमर्शियल सिनेमा, दोनों में शबाना आजमी सफल रही हैं। शबाना जहां भी जाती हैं, अपनी मौजूदगी से महफिल में जान डाल देती हैं। कैफी आजमी की बेटी और जावेद अख्तर की पत्नी शबाना जब आकाश की शादी में पहुंचीं तो उनका लुक थोड़ा निराश करने वाला था। शबाना आजमी ने येलो कुर्ते पर रेड कलर की साड़ी पहनी थी। यह लुक मौके के हिसाब से थोड़ा फीका नजर आ रहा था।

     

    9हार्दिक पंड्या

    hardik pandya cricketer india inside

    भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य हार्दिक पंड्या मैदान में जिस तरह से अपने बल्ले से कमाल दिखाते हैं, वैसा कमाल वह आकाश अंबानी की शादी में अपनी ड्रेसिंग से नहीं दिखा पाए। हार्दिक ने लाइट ग्रीन और ऑफ व्हाइट के ब्लेंड वाले शेड का कुर्ता पहना था और उस पर फ्लोरल जैकेट पहनी थी। इसके साथ उन्होंने ब्लैक चश्मा लगाया था। उनका यह लुक बहुत इंप्रेसिव नहीं लग रहा था।

    10सिद्धार्थ मल्होत्रा

    siddharth malhotra bollywood actor inside

    'स्टूडेंट ऑफ द इयर' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने क्यूट लुक्स की वजह से अक्सर सुर्खियां बटोरते नजर आते हैं, आकाश अंबानी की शादी में उम्मीद की जा रही थी कि वह अपने चिर-परिचित स्टाइलिश अंदाज में नजर आएंगे, लेकिन सिद्धार्थ की ग्रे कलर की शेरवानी वेडिंग फंक्शन के हिसाब से थोड़ी फीकी नजर आ रही थी। अगर सिद्धार्थ इस मौके के लिए फॉर्मल, कंट्रास्ट कलर वाला या फिर वाइब्रेंट कलर वाला लुक कैरी करते, तो निश्चित रूप से उन पर ज्यादा फबता। 

    11टीना अंबानी

    teena ambani anil ambani inside

    बॉलीवुड में अपने ग्लैमरस लुक्स के लिए चर्चित रहीं टीना अंबानी एक समय में जवां दिलों की धड़कन कहलाती थीं। टीना का स्टाइलिश लुक आज भी काफी इंप्रेसिव लगता है। आकाश अंबानी की  चाची टीना अंबानी से उम्मीद थी कि वह इस शादी के लिए अपने बेस्ट लुक में नजर आएंगी, लेकिन टीना ने इस मौके पर अपने लुक से थोड़ा निराश किया। टीना ने ऑरेंज कलर की साड़ी पहनी थी और वह वेडिंग फंक्शन के हिसाब से उतनी ज्यादा अट्रैक्टिव नहीं लग रही थीं, जिसके लिए वह जानी जाती हैं। 

    12अंजलि तेंदुलकर

    anjali tendulkar sachin tendulkar inside

    भारत के सबसे कामयाब क्रिकेटर और दुनियाभर में अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस का सिक्का जमाने वाले सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि तेंदुलकर से भी बेस्ट ड्रेस वाले लुक्स की उम्मीद थी, लेकिन अंजलि इस मौके पर पिंक और येलोइश कलर की साड़ी में नजर आईं, जिसे उन्होंने ग्रीन कलर के ब्लाउज के साथ पहना था। अंजलि का यह लुक थोड़ा रुटीन जैसा ही लग रहा था। 

     

    13फराह खान

    choreographer farah khan inside

    मशहूर कोरियोग्राफर और शिरीष कुंदर की पत्नी फराह खान अपने बिंदास बोल और खुशमिजाज शख्सीयत के लिए जानी जाती हैं। फराह खान इस ईवेंट में रेड लहंगे में नजर आईं। पूरी तरह से ब्राइट रेड लिबास में फराह वह स्टनिंग लुक नहीं दे पाईं, जिसकी उनसे उम्मीद की जाती है। 

    14गीता बसरा

    geet basra with harbhajan singh inside

    हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में शुमार रही हैं। उनका स्टाइल स्टेटमेंट और ड्रेसेस की च्वाइस हमेशा ही अप्रीशिएट की जाती है। आकाशा अंबानी की शादी जैसे बड़े फंक्शन के लिए हमें उम्मीद थी कि गीता बसरा कुछ अलग ही अंदाज में नजर आएंगी, लेकिन गीता इस पर खरी नहीं उतरीं। गीता ने डार्क ब्राउन कलर का एंब्रॉएड्री वाली लहंगा पहना था और उस पर ग्रे कलर की चुन्नी कैरी की थी। हालांकि यह ड्रेस बहुत अखर नहीं रही थी, लेकिन ओकेशन के हिसाब से यह बहुत ज्यादा अट्रैक्टिव लुक नहीं दे रही थी। 

     

    15जूही चावला

    juhi chawla bollywood actress inside

    जूही चावला ने इस ओकेशन के लिए ग्रीन कलर का लहंगा पहना था। धानी रंग का यह लहंगा ओकेशन के हिसाब से थोड़ा सादा सा लुक दे रहा था। मिस इंडिया रह चुकी जूही बॉलीवुड में अपने समय में काफी ज्यादा पॉपुलर रही हैं। ऐसे में उनसे उम्मीद थी कि वह महफिल में अपनी ड्रेस से चार चांद लगा देंगी, लेकिन इस मामले में उन्होंने अपने फैन्स को निराश किया।