जिन्हें देखकर शीशा भी शर्मा जाये ऐसा है सागारिका घाटके का लहंगा कलेक्शन

चाहे वेस्ट्रर्न हो या फिर भारतीय एथनिक, हर ड्रेस में सागारिका का एक नया look सामने निकलकर आता है। सागारिका का फैशन सेंस काफी unique है।

Sunil Kumar

हाल ही में क्रिकेटर जहीर खान के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंधने वालीं सागारिका घाटके फैशन के मामले में काफी आगे हैं। चाहे वेस्ट्रर्न हो या फिर भारतीय एथनिक, हर ड्रेस में सागारिका का एक नया look सामने निकलकर आता है। सागारिका का फैशन सेंस काफी unique है। जिसको लेकर वो अक्सर चर्चा में रहतीं हैं। अपनी शादी से लेकर रिसेप्शन तक सागारिका ने कई बेहद ही खूबसूरत लहंगे पहने थे। आज हम आपको उनके इन्हीं लहंगो के कलेक्शन्स के बारे में बतायेंगे। आपको बता दें कि सागारिका घाटके के पास एक से बढकर एक खूबसूरत लहंगो का कलेक्शन है।

सागारिका का वेडिंग look

सागारिका घाटके ने अपनी शादी पर ये बेहद ही खूबसूरत लहंगा पहना था। उनका ये beautiful ब्राइडल piece देखने में काफी graceful था। उन्होंने अपनी शादी पर इस ivory लहंगे को पहना था। इसके साथ सागारिक ने एक पाउडर ब्लाउज और एक चोली को carry किया था। उनके इस खूबसूरत outfits को अनीता डोंगरे ने डिजाइन किया था। अपनी शादी की सेरेमेनी पर सागारिका ने एक बेहद ही खूबसूरत और red outfit भी पहना था। जिसे देखर शीशा भी शर्मा जाये।

Post वेडिंग look

शादी के पवित्र बंधन में बंधने के बाद सागारिका का look थोड़ा बदला-बदला जरूर नजर आया लेकिन उनके लुक में किसी तरह की गिरावट नहीं आयी। Post wedding फंक्शन पर सागारिका घाटके ने ये ग्रे लहंगा पहना था। इसे देखकर आपको ये अंदाजा तो जरूर हो गया होगा कि सागारिक का लहंगा कलेक्शन काफी बड़ा है। जिसमें उन्होने तरह-तरह की वैराइटी को add किया है। उनके इस लहंगे को Falguni and Shane Peacock ने डिजाइन किया था।

Watch more: बेसन-चावल से बनाइये अपना foot scrub, जो रखेगा आपके पैरों को glowing

रिसेप्शन पर पहना सागारिका ने ये खूबसूरत लहंगा

 

Loving the green #mehendilove @anitadongre @vedhikaghotge @anitadongrepinkcity

A post shared by Sagarika (@sagarikaghatge) onNov 26, 2017 at 3:20am PST

सागारिका के रिसेप्शन पर भी उनके लहंगा कलेक्शन में से एक नया piece सामने निकलकर आया। उनका ये bright blue लहंगा देखने में बेहद ही खूबसूरत और स्टाइलिश था। उनके इस लहंगे पर हल्के ग्रे कलर का कॉंबिनेशन उसे और भी खास बना रहा था। जिसके उपर बेहद ही खूबसूरत एंब्रॉयडरी की गई थी।

सागारिका के पास सिर्फ अच्छे लहंगो को ही कलेक्शन ही नहीं है बल्कि इसके अलावा उनके पास खूबसूरत ज्वैलरी का भी एक अच्छा कलेक्शन है। रिसेप्शन में लहंगे के साथ पहनी गई उनकी इस ज्वैलरी को ही देख लीजिये। जिसमें उनके झुमके और उनका मांग टीका उनके लहंगे की खूबसूरती को और दोगुना कर रहा है। सागारिका के इस खूबसूरत लहंगे को सब्यासाची ने डिजाइन किया था।

Watch more: Hair spa का कमाल काले लंबे और घने शाईनी बाल

अंजू मोदी के लहंगे में सागारिका

 

Love this @anjumodi creation.

A post shared by Sagarika (@sagarikaghatge) onDec 26, 2017 at 2:54pm PST

हाल ही में सागारिका दोबार एक बेहद ही खूबसूरत लहंगे में नजर आयीं। उनके ये लहंगा बेहद ही खूबसूरत था। जिसे अगर आप देखेंगी तो आपका दिल भी उसपर आ जायेगा। वैसे एक बात तो clear है ब्राइडल लहंगो के मामले में आप सागारिका से inspiration जरूर ले सकतीं हैं। अगर आप भी इस बार किसी wedding फंक्शन पर कुछ अलग पहनने की सोच रहीं हैं तो आप ये अंजू मोदी के डिजाइन किये हुऐ इस maroon और गोल्डन लहंगे को ही देख लीजिये। सागारिक ने मरून और गोल्डन का कॉंबीनेशन को बेहद ही beautiful तरीके से carry किया है।

 

 

Credits

Producer: Rohit Chavan

Video Editor: Anand Sarpate

Disclaimer