हमारे सामने से कई लोग गुजरते हैं, लेकिन जरा सोचिए कितने लोगों की पर्सनेलिटी या स्टाइल हमारे जेहन में रह जाता है। ऐसे लोग कुछेक ही होते हैं। दरअसल महिलाओं के इंप्रेशन बनाने के लिए सही स्टाइल के कपड़े पहनना बहुत जरूरी होती है। लेकिन अक्सर महिलाएं इस सोच में पड़ जाती हैं कि उनकी बॉडी शेप के अनुसार उनका स्टाइल सही है या नहीं। कई महिलाएं अपनी बॉडी शेप के बारे में भी ठीक से अवेयर नहीं होतीं, ऐसे में उन्हें खुद पर फबने वाली ड्रेस चुनने में मुश्किल होती है। तो आज आप सीख सकती हैं कि आपके बॉडी टाइप के लिए कौन से कपड़े बेस्ट हैं।
एप्पल शेप बॉडी
इन्वर्टेड यानी एप्पल टाइप बॉडी के लिए लेयर्ड टॉप बेस्ट हैं। आप ऐसे टॉप पलाजो के साथ पहनें और बढ़िया लुक के लिए जैकेट भी पहन सकती हैं।
आर ग्लास शेप बॉडी
इस बॉडी टाइप के लिए आपको डार्क और ब्राइट कलर के टॉप्स और अधिकतर ब्लैक बॉटम्स पहनने चाहिए। आप पर क्रॉप टॉप्स, रैप ड्रेसेस, बॉडी कॉर्न ड्रेसेस बहुत ही खूबसूरत दिखेंगे। यहां मॉडल ने बॉडी हगिंग ड्रेस पहनी है।
पियर शेप बॉडी
आपकी बॉडी त्रिकोणीय शेप में होती है। अपर बॉडी के लिए लाइट कलर इस्तेमाल करें और लोअर बॉडी के लिए आमतौर पर लाइट जीन्स इस्तेमाल करें।
तो देखा आपने जब आप अपनी बॉडी शेप के अनुसार ड्रेसेस का चुनाव करती हैं तो आपका लुक कितना अलग हो जाता है। इन छोटी और आसान टिप्स को ध्यान में रखकर आप अपनी ड्रेसिंग स्टाइल और पर्सनेलिटी को पूरी तरह से बदल सकती हैं।