Herzindagi Newsletter
रेसिपीज़, स्वास्थ्य, ब्यूटी, ट्रेवल और मनोरंजन से जुड़े विशेष अपडेट पाएं
By Pooja Sinha08 Aug 2020, 15:04 IST
करीना कपूर बॅालीवुड की फेमस एक्ट्रेस होने के साथ-साथ स्टाइल डीवा भी है। करीना जितनी अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती है उतनी ही वह अपने ग्लैमरस लुक के लिए भी चर्चा में रहती हैं। यूं तो करीना हर लुक में बेहद खूबसूरत लगती हैं, लेकिन साड़ी में वह खूब जंचती है। वैसे अगर आप गौर करेंगे तो पाएंगे कि बेबो साड़ी पहने कम ही नजर आती है। तो चलिए इस वीडियो में करीना कपूर के तीन ऐसे साड़ी लुक्स देखते हैं जिसे देखने के बाद आप भी बोल उठेंगे की वाकई में करीना साड़ी में बहुत सुंदर लगती है।
रेसिपीज़, स्वास्थ्य, ब्यूटी, ट्रेवल और मनोरंजन से जुड़े विशेष अपडेट पाएं