इस हफ्ते तापसी पन्नू से लेकर नीता अंबानी तक किस तरह के फैशनेबल अंदाज में नजर आए, HerZindagi Fashion Digest में जानिए।
Updated:- 2019-07-26, 20:57 IST
चर्चित सेलेब्रिटीज अपने कूल और स्टाइलिश लुक्स से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं और सेलब्स के इन्हीं दिलकश लुक्स पर हम गौर फरमाते हैं HerZindagi digest of the week में। इस हफ्ते किन सेलेब्स ने अपनी ग्लैमरस ड्रेसेसे से सुर्खियां बटोरीं आइए जानते हैं-
'अर्जुन पटियाला' की एक्ट्रेस कृति सेनन आजकल अपनी फिल्म के प्रमोशन में काफी बिजी हैं। कृति सेनन प्रमोशन के दौरान पूरी तरह से एथनिक वियर में नजर आईं। उन्होंने बॉटल ग्रीन कलर का बैक लेस कुर्ता और पलाजो पहनी थीं और काफी खूबसूरत दिख रही थीं।
अर्जुन रामपाल और उनकी गर्लफ्रेंड को हाल ही में बेटा हुआ है और इस मौके पर यह कपल मुंबई के हिंदुजा अस्पताल से बाहर निकलता हुआ दिखाई दिया। इस कपल को HerZindagi की तरफ से बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी फिल्म खानदानी शफाखाना के प्रमोशन में लगी हुई हैं। इस दौरान सोनाक्षी का बोहेमियन अंदाज काफी कूल लगा। उन्होंने एक सफेद रंग का क्रॉप टॉप और उसके साथ harem pants की पेयरिंग की थी। इसके साथ उन्होंने मेकअप ना के बराबर रखा था।
मिशन मंगल की एक्ट्रेस तापसी पन्नू जूहू में सलून से बाहर आती हुई नजर आईं और उनका कैजुअल लुक मौसम के हिसाब से पूरी तरह मुफीद नजर आ रहा था।
जाह्नवी कपूर अपनी हॉट और कूल ड्रेसेस को लेकर अक्सर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। इस हफ्ते वह अपनी पिलाटे क्लासेस के लिए जाते हुए स्पोर्टी लुक में नजर आई।
नीता अंबानी एक आर्ट गैलरी के लिए जाते हुए शियर नेट व्हाइट बेल बॉटम पैंट्स पहने हुई नजर आईं और इसके साथ उन्होंने टॉप भी व्हाइट ही पहना था।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।