Hair को colour करने का है ट्रेंड, अब घर बैठे करें बालों को colour

बालों को अब घर बैठे कर सकेंगे आसानी से colour. यूज़ करें ये मशीन। 

Gayatree Verma

आजकल बालों को कलर करने का ट्रेंड काफी चला हुआ है। अगर ये कहें कि हेयर कलरिंग तो काफी सालों से की जा रही थी लेकिन आजकल इसका ट्रेंड काफी चला हुआ है तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। दरअसल पहले लोग हेयर को कलर पार्टी में जाने के लिए करते थे या कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स ही करते थे। लेकिन अभी फिलहाल लोग ऑफिस में अलग और स्मार्ट दिखने के लिए भी बालों को कलर कर रहे हैं। 

लेकिन ऑफिस में कलर बालों को मेंटेन करने के लिए हर महीने हेयर कलर कराना जरूरी हो जाता है। इसलिए कई लड़कियां मन मार कर हेयर कलर नहीं कराती क्योंकि हर महीने कलर कराना उनके बजट पर भारी पड़ जाता है। मेरे ऑफिस की एक कलीग हर महीने बालों को कलर करने में तीन हजार रुपये खर्च करती है। अब हर महीने तीन हजार रुपये हर कोई तो खर्च नहीं कर सकता।

Read more: बालों में नई चमक और volume लाएं ये घरेलू नुस्खे

तो फिर क्या किया जाए? 

तो फिर इस मशीन का इस्तेमाल किया जाए। इस मशीन से आप घर बैठे आसानी से बालों को कलर कर पाएंगी। ये दुनिया की पहली heat reactive technology है जिससे चुटकियों में बालों को कलर किया जा सकेगा। इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए ये वीडियो देखें और बनें #BeSmart. 

 

 

Credits

Producer: Rohit Chavan

Editor: Anand Sarpate

 

Disclaimer