क्या आप भी सेल का नाम सुनते ही ऐसे रिएक्ट करती हैं?

लड़कियां सेल का नाम सुनते ही क्रेज़ी हो जाती हैं और लिस्ट बनाने की तैयारी में जुट जाती हैं। सेल का नाम सुनते ही लड़कियों का पहला सवाल यही होता है ‘कहां’..इस सवाल का जवाब मिलने के बाद लड़कियों की लिस्ट बननी शुरू हो जाती है जिसमें कई लड़कियां तो साल भर के कपड़े एक साथ लेने के बारे में सोचती हैं।

Pooja Sinha

लड़कियां सेल का नाम सुनते ही क्रेज़ी हो जाती हैं और लिस्ट बनाने की तैयारी में जुट जाती हैं। सेल का नाम सुनते ही लड़कियों का पहला सवाल यही होता है ‘कहां’..इस सवाल का जवब मिलने के बाद लड़कियों की लिस्ट बननी शुरू हो जाती है जिसमें कई लड़कियां तो साल भर के कपड़े एक साथ लेने के बारे में सोचती हैं। 

सेल का नाम सुनते ही लड़कियों के रिएक्शन 

“अरे क्या बात कर रहे हो सेल” 

“सेल कब और कहां लगी यार इसी का तो इंतजार था” 

“सेल लगी हैं दीपिका, कनिका सबको कॉल करती हूं” 

“बस इसी का तो इंतजार था” 

“जल्दी से लिस्ट बना लेती हूं क्या-क्या लेना है” 

“कोई चले ना चले साथ में सेल का मौका कहीं नहीं जाने दूंगी” 

“सेल लगी है कोई मजाक कोई ना है” 

“सेल में सर्दी के कपड़े भी होंगे क्या, अभी ही खरीद कर रख लेती हूं” 

“किरण की शादी है 2 साल बाद अच्छा हुआ अभी सेल लग गई” 

कुछ लड़कियों का अलग हटकर रिएक्शन 

सेल का नाम सुनते ही कुछ लड़कियां अलग हटकर रिएक्शन देती हैं। जैसा इस वीडियो में भी दिखाया गया है। अगर आप लड़कियों के सेल को लेकर अलग-अलग रिएक्शन सुनना चाहते हैं तो आपको यह मजेदार वीडियो जरूर देखना चाहिए। 

 
Disclaimer