टीना दत्ता टीवी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं। टीना दत्ता ने शो 'उतरन' में इच्छा का किरदार निभाया था। इस शो में उनकी सादगी महिलाओं के दिल को छू गई थी। शो में उन्होंने तपस्या यानी कि रश्मि देसाई की दोस्त का किरदार निभाया था। हालांकि रश्मि देसाई इस शो में लीड रोल में थीं, लेकिन इच्छा का रोल भी काफी इंप्रेसिव रहा। लंबे समय तक टीना दत्ता इस हाई टीआरपी शो में नजर आईं। इसके बाद उन्होंने Fear Factor: Khatron Ke Khiladi 7 में काम किया। इसके बाद टीना कर्मफल दाता शनि में भी दामिनी के किरदार में नजर आईं। 'डायन' शो में जाह्नवी चौधरी के किरदार के जरिए भी उन्होंने दर्शकों का भरपूर एंटरटेनमेंट किया। टीना दत्ता जिस भी किरदार को निभाती हैं, उसे पूरी तरह से जीवंत कर देती हैं। शायद आपको यह जानकर हैरानी होगी कि टीना दत्ता ने 5 साल की उम्र में सिस्टर निवेदिता नाम के टीवी शो में काम किया था। इसके बाद उन्होंने Pita Matar Santaan, Dus Number Bari, Sagarkanya जैसी फिल्मों में भी काम किया। टीना ने बंगाली टीवी सोप खेला में भी काम किया, जिसमें उन्होंने एक ठग की भूमिका निभाई। इसके अलावा टीना ने रितुपर्णो घोष की साल 2003 की फिल्म 'चोखेर बाली' में ऐश्वर्या राय के साथ भी काम किया था। टीना दत्ता अपनी स्क्रीन प्रजेंस के साथ अपने स्टाइलिश अंदाज के लिए भी सुर्खियों में रहती हैं। चाहें वेस्टर्न ड्रेस हो या फिर एथनिक, टीना दत्ता अपने हर लुक में कमाल नजर आती हैं।
टीना दत्ता अपने शो उतरन में एथनिक ड्रेसेस में नजर आई थीं, जिसमें उन्हें महिलाओं ने काफी पसंद किया था। यहां भी टीना की ब्लू साड़ी बेहद खूबसूरत लग रही है।
टीना दत्ता बिंदास तरीके से जिंदगी जीने में यकीन रखती हैं। यहां उनके वैकेशन का दिलचस्प अंदाज देखने को मिल रहा है।
टीना दत्ता ने यहां ब्लैक क्रॉप टॉप के साथ प्रिंटेड ट्राउजर पहने हैं। इस ड्रेस के साथ उनके खुले बाल और शेड्स बेहद अट्रैक्टिव लग रहे हैं।
टीना दत्ता ने यहां व्हाइट और ब्लैक कलर के कॉम्बिनेशन वाली शॉर्ट ड्रेस पहनी है, जिसमें वह काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं।
यहां टीना दत्ता ने फ्रिल वाली ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी है। इस तरह की ड्रेस समर पार्टीज के लिए पूरी तरह मुफीद लगती है।
अगर आपको स्कर्ट्स अच्छी लगती हैं तो टीना दत्ता के इस कैजुअल लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां टीना ने फुल स्लीव्स वाले पिंक टॉप के साथ फ्रिल वाली प्रिंटेड स्कर्ट पहनी है।
यहां टीना दत्ता ने ऑफ व्हाइट कलर का लहंगा पहना है, जिस पर लाइट ब्राउन से लेकर डार्क ब्राउन लाइन्स अट्रैक्विटव लुक दे रही हैं।
अगर आप अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो आप टीना दत्ता की इस स्ट्राइप्स वाली थाई हाई स्लिट ड्रेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
टीना दत्ता इस फॉर्मल लुक में बेहद स्टाइलिश लग रही हैं। यहां उन्होंने कोट और पैंट के साथ लाइट ब्राउन कलर की हाई हील्स पहनी हैं, जो खूबसूरत कंट्रास्ट क्रिएट कर रही हैं।
यहां टीना दत्ता ने व्हाइट कलर की स्टाइलिश व्हाइट ड्रेस पहनी है, जिस पर लेयरिंग उनकी ड्रेसेस को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रही है।