herzindagi

गर्मियों में पहने ये कूल फैब्रिक

कॉटन के अलावा और भी कई ऐसे फैब्रिक है, जो गर्मियों में आपको कूल रख सकते हैं। और आप कम्फर्ट के साथ इस मौसम का मजा ले पायेगी।

Anuradha Gupta

Updated:- 2018-04-16, 17:50 IST

गर्मियों में महिलाएं पसीने से बचने के लिए हल्‍के कपड़े पहनना पसंद करती हैं। हल्‍के कपड़ों के नाम पर ज्‍यादातर महिलाएं कॉटन फैब्रिक चुनती हैं। लेकिन क्‍या आप जानती हैं कि कॉटन के अलावा और भी कई ऐसे फैब्रिक है, जो गर्मियों में आपको कूल रख सकते हैं। और जिसे पहनने पर आपको गर्मियों में कोई भी तकलीफ नहीं होगी और आप कम्फर्ट के साथ इस मौसम का मजा ले पायेगी। आइए ऐसे की कुछ फैब्रिक्‍स के बारे में जानते हैं।

परफेक्ट खादी

यूं तो कहा जाता है खादी सर्दियों और गर्मियों दोनों मौसम के लिए परफेक्ट होती है। यह फैब्रिक मौसम के अनुसार खुद को ढाल लेता है। गर्मियों में यह फैब्रिक पसीने को सोखकर बॉडी को ठंडक देता है। पहले सिर्फ खादी के कुर्ते ही मिला करते थे, लेकिन अब इस फैब्रिक की साड़ियां, सूट, कुर्ते, शर्ट, स्कर्ट भी मिलते है।

Watch more: ऐसे करती हैं इशिता दत्ता अपनी स्किन की देखभाल

सूटेबल जॉर्जेट

शिफॉन की तरह दिखने वाला ये फैब्रिक महिलाओं के लिए ज्यादा सूटेबल है। आप गर्मी के मौसम में इस फैब्रिक से बनी साड़ियां, सूट, कुर्ते, ड्रेस और शर्ट पहन सकती हैं। ये लाइटवेट फैब्रिक गर्मियों में सुंदर दिखने के साथ-साथ आपको काफी सुकून भी देता है।

ठंडा लिनेन

ये गर्मी के लिए सबसे ठंडा फैब्रिक है। ये पसीने को सोखकर बॉडी को कूल रखता है। हालांकि इस फैब्रिक में रिंकल बहुत जल्दी पड़ते है, लेकिन आप इन्हें हैंगर में टांग पानी स्प्रे कर ठीक कर सकती हैं। गर्मियों में इस फैब्रिक की शर्ट, कुर्ता, सूट, साड़ी और टी-शर्ट बहुत अच्छा लुक देते है।

डेनिम वाला शॉम्ब्रे

डेनिम की तरह दिखने वाला ये फैब्रिक गर्मियों में एयर कंडीशनर की तरह काम करता है। यह बहुत लाइट वेट फैब्रिक है, जो धुलाई के साथ और सॉफ्ट होता जाता है। गर्मियों में इस फैब्रिक की शर्ट, कुर्ता, स्कर्ट और पैंट ट्राई कर सकती हैं।
तो इस गर्मी में इन फैब्रिक्‍स को भी ट्राई करें।

Credits

Producer : Prabhjot Kaur
Editor : Syed Afraz

More For You
    Most Searched
    Disclaimer

    हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।