बॉलीवुड में प्री दिवाली सेलिब्रेशन शुरु हो चुका है। बुधवार को फिल्म प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने दिवाली पार्टी होस्ट की। पार्टी देखकर ऐसा लग रहा था जैसे यहां कोई फैशन मेला लग रहा हो। हर स्टार खूबसूरत एथनिक वियर में और भी खूबसूरत लगा रहा था, खासतौर पर अपनी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस तो बेहद ही खूबसूरत लग रही थी। सलमान खान से लेकर दीया मिर्जा और सोनाक्षी सिन्हा तक सारे ही एक्टर और एक्ट्रेस बेस्ट लग रहे थे। हम सोनाक्षी सिन्हा से शुरुआत करते है। सोनाक्षी इस पार्टी में पिंक कलर की साड़ी में बेहद ही खूबसूरत लग रही थी। साथ ही 'दे दे प्यार दे' की एक्ट्रेस रकुल प्रीत पार्टी में लहंगे में दिखाई दी। उन्होंने व्हाइट कलर के लहंगे के साथ हैवी दुपट्टा कैरी किया हुआ था। सिंपल लहंगे के साथ उनका यह हैवी दुपट्टा उन्हें बैलेंस लुक दे रहा था। तो चलिए इस वीडियो के माध्यम से जानते हैं कि पार्टी में कौन-कौन से सेलेब्स कैसे लग रहे थे।