
वैसे तो कोई भी एक्ट्रेस स्टाइल के मामले में किसी से कम नहीं हैं। वे स्टाइल और लेटेस्ट ट्रेंड की पूरी जानकारी रखती हैं। बात अगर टीवी सीरियल की मशहूर एक्ट्रेस टीना दत्ता की करें तो आए दिन इनके कई अंदाज सोशल मीडिया पर छाए हुए रहते हैं। इसलिए आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं इनके कुछ कातिलाना अवतार, जिसे आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं और इस फेस्टिव सीजन के लिए ट्राई कर सकती हैं।


उत्तरण की इच्छा ने इसमें पिंक कलर के ब्लाउज के साथ पीले रंग की कॉटन साड़ी को पहना है। एथनिक लुक को कंप्लीट करने के लिए बिंदी का इस्तेमाल किया गया है।

देखने में ये ड्रेस काफी स्टाइलिश दिखाई दे रही है। साथ ही टीना ने इसमें हाई पोनी टेल हेयर स्टाइल को चुना है। इस तरह के ऑउटफिट के साथ मेकअप के लिए न्यूड कलर को चुना गया है। साथ ही इयररिंग्स के लिए हुप्स इयररिंग्स को चुना गया है।
इसे भी पढ़ें : Pregnancy Fashion : प्रेगनेंसी के दौरान किस तरह दिखें स्टाइलिश,आलिया भट्ट से सीखें

इसमें टीना ने ब्लैक ब्लाउज के साथ प्रिंटेड साड़ी को ड्रेप किया है। साथ ही यूनिक लुक देने के लिए करली हेयर स्टाइल को चुना है। फुटवियर के लिए ब्लैक कलर की जुती स्टाइल बैली को चुना गया है।

इस तरह की कुर्ती आप रोजाना भी पहन सकती हैं। लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए बिंदी लगे गई है तथा हेयर स्टाइल के मेसी स्टाइल को चुना गया है।

इस तरह की साड़ी देखने में काफी क्लासी दिखाई देती है। ऐसी सारी को आप इस फेस्टिव सीजन के लिए खुद भी कस्टमाइज करवा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें : हिना खान के ये स्टाइलिश अवतार कर देंगे आपके दिल पर वार

सिंपल सी कुर्ती को स्टाइलिश बनाने के लिए इसमें हाई पोनी टेल हेयर स्टाइल को चुना गया है। साथ ही लुक को यूनिक बनाने के लिए न्यूड मेकअप को चुना गया है।

देखने में ये ऑउटफिट काफी इंडो-वेस्टर्न दिखाई दे रही है। साथ ही लुक को एलिगेंट दिखाने के लिए गले में चोकर स्टाइल किया गया है। हेयर स्टाइल के लिए फ्रंट स्टाइलिंग की गई है।

ये लहंगा देखने में काफी मॉडर्न दिखाई दे रहा है। इस तरह के लहंगे को आप खुद कस्टमाइज भी करवा सकती हैं। लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए दुपट्टा को काफी स्टाइलिश तरह से ड्रेप किया गया है।
इसी के साथ अगर आपको ये टीना दत्ता के स्टाइलिश अवतार पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल न भूलें। साथ ही ऐसे एनी आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।